Sanjay Singh On Waqf Bill: वक्फ बिल को लेकर संजय सिंह ने राज्यसभा में कहा कि किसी भी धर्म के लोगों को खुश होने की जरूरत नहीं है. ये वक्फ के बाद मंदिर, चर्च सबकी जमीन लेकर अपने दोस्तों को दे देंगे. उन्होंने कहा कि आप बिल लेकर जितने भी मंदिर ट्रस्ट हैं उनमें दलित और पिछड़ों को शामिल कीजिए, 

संजय सिंह ने आगे कहा, क्या आप हिन्दुओं के ट्रस्ट में गैर हिन्दू को मेंबर बना सकते हैं. बिल से संविधान की हत्या की जा रही है. 2020 सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार ने शपथ दिया था की 99 प्रतिशत वक्फ संपत्ति डिजिटलाइज हो चुकी है, तो फिर जब सब डिजिटलाइज हो चुकी है तो क्या अब आप फसाद करने के लिए ऐसा कर रहे हैं. आप फसाद करने वाले हिन्दू हैं हम सौहार्द वाले हिन्दू हैं.

'बिल को वापस लिया जाए'उन्होंने कहा, "आप कैसे तय करेंगे की कौन मुस्लिम प्रैक्टिशनर है क्या आप घरों में सीसीटीवी लगाएंगे, कौन नमाज़ पढ़ रहा है कौन नहीं, आप कैसे तय करेंगे. अभी भी मौका है, जो संवैधानिक और बाबा साहब के सिंद्धांतों के खिलाफ ये बिल है, इसको वापस लिया जाए."

संजय सिंह ने कहा, "अगर पिछड़े मुसलमानों का भला करना चाहते हैं तो मैं कहता हूं कि समाज में छुआछूत को खत्म करने के लिए एक कदम उठाते हैं, अगले सत्र में एक बिल लेकर आते हैं, जिसमें जितने भी हिंदुओं के ट्रस्ट हैं, बोर्ड हैं उनमें से 80 फीसदी आरक्षण दलित, आदिवासी और पिछड़े हिंदुओं को दे देते हैं."

'क्या हिंदुओं के ट्रस्ट में गैर हिंदू को बना सकते हैं मेंबर'आप सांसद ने आगे कहा, "आपने बिल में लिखा कि गैर मुसलमान वक्फ का सदस्य बन सकता है. क्या आप गुरुद्वारा कमेटी में गैर सिख को मेंबर बना सकते हैं, क्या इसाई कमेटी में गैर इसाई को सदस्य बना सकते हैं, क्या आप हिंदू मंदिरों के ट्रस्ट में गैर हिंदुओं को मेंबर बना सकते हैं."

ये भी पढ़ें

दिल्ली में फ्री बस सेवा के लिए रेखा गुप्ता सरकार ने लगाई शर्तें, ये महिलाएं नहीं कर पाएंगी मुफ्त यात्रा