कांग्रेस नेता उदित राज ने सपा के राज्यसभा सांसद प्रो रामगोपाल यादव के विवादित बयान का समर्थन किया. उन्होंने जो कहा है वो सच्चाई है. कांग्रेस नेता ने कहा कि वो खुद इस दंश को झेल रहे हैं. दरअसल, सपा सांसद ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति बताने वाली टिप्पणी की. अब वो आलोचनाओं के घिरे हुए हैं.
साइना नेहवाल का क्यों किया जिक्र?
न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में उदित राज ने कहा, "सोशल मीडिया पर मेरे ऊपर मजाक, भद्दा कमेंट और गाली दी जाती है, मैं समझता हूं कि जाति के आधार पर ही तो है. जब साइना नेहवाल ने वर्ल्ड टूर्मामेंट जीती थीं तो उनके परफॉर्मेंस पर लोगों का ध्यान उतना नहीं गया था. गगूल पर जो लाखों हिट मारे गए थे वो उसकी जाति को जानने के लिए थे."
'योगी जी को मिर्च क्यों लग गई?'
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "जाति बहुत बड़ी सच्चाई है. योगी जी को मिर्च क्यों लग गई? वो तो सबसे ज्यादा जातिवादी हैं. उत्तर प्रदेश में उन्हीं की बिरादरी के लोग हैं, ये सच्चाई नहीं है क्या? उनकी जाति के माफिया खुले घूम रहे हैं."
'अखिलेश यादव का निवास गंगाजल से धुलवाया गया'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर तो पता लग जाता है कि किस वर्ग का है. लेकिन कभी कभार जब नाम से नहीं पता लगता है तो लोग बच जाते हैं. लेकिन क्या ये सच्चाई नहीं है कि सीएम अखिलेश यादव का निवास गंगाजल से धुलवाया गया? ये दर्द वही समझते हैं. रामगोपाल यादव ने जो बोला है वो सच्चाई है.
पहलगाम आतंकी हमले पर क्या बोले?
कांग्रेस नेता ने कहा कि पहलगाम के आतंकियों को क्यों नहीं पकड़ पाए. उन्होंने कहा, "पहलगाम के बाद पुंछ में 16 लोगों की हत्या हुई. हमारी आर्मी को कार्रवाई करने देते तब जाकर पाकिस्तान सबक सीख पाता लेकिन इनके जो आका हैं, भारत का भाग्य विधाता इन लोगों ने जो बनाया है वो ट्रंप को बनाया है."