Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पुण्य स्नान किया और समस्त दिल्लीवासियों के सुख-समृद्धि, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए प्रार्थना की.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सनातन संस्कृति, सामाजिक समरसता और आस्था का सबसे बड़ा संगम है. त्रिवेणी संगम में स्नान कर मां गंगा, मां यमुना और अदृश्य सरस्वती का आशीर्वाद प्राप्त करना किसी भी भक्त के लिए सौभाग्य की बात है.”
महाकुंभ का महत्व
महाकुंभ हर 12 साल में एक बार प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक में आयोजित किया जाता है. माना जाता है कि संगम में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है. प्रयागराज का त्रिवेणी संगम हिंदू धर्म का सबसे पवित्र स्थान माना जाता है, जहां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदी का मिलन होता है. इसी संगम पर श्रद्धालु स्नान कर पुण्य अर्जित करते हैं.
सनातन संस्कृति का भव्य आयोजन
महाकुंभ के दौरान संत-महात्मा, अखाड़ों के नागा साधु, श्रद्धालु और देश-विदेश से आए पर्यटक संगम में आस्था की डुबकी लगाते हैं. यह आयोजन हिंदू धर्म के सबसे बड़े आयोजनों में से एक है, जहां लाखों श्रद्धालु इकट्ठा होते हैं.
वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने के बाद वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मैंने भगवान शिव से देश, समाज और दिल्लीवासियों की सुख-शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की.” उन्होंने कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजन हमारी सनातन परंपराओं को सशक्त बनाते हैं और हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करने का अवसर देते हैं.
दिल्ली में भी महाशिवरात्रि की धूम
दिल्ली के विभिन्न मंदिरों में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना हुई. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गौरीशंकर मंदिर, चांदनी चौक में रुद्राभिषेक किया. वहीं विधानसभाध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने रोहिणी के शिव मंदिर में पूजा कर सुशासन की प्रार्थना की, जबकि मंत्री आशीष सूद ने झंडेवालान मंदिर में परिवार सहित भगवान शिव का अभिषेक किया.
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की महाकुंभ में पुण्य डुबकी और उनकी प्रार्थना से दिल्लीवासियों में भी धार्मिक आस्था को लेकर उत्साह बढ़ा है. महाशिवरात्रि के इस शुभ अवसर पर पूरे देश में भोलेनाथ के जयकारों की गूंज रही और श्रद्धालु उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए मंदिरों में उमड़ पड़े.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज, IMD ने 27 फरवरी के लिए बारिश पर दिया ये अपडे