शाहदरा में कांवड़ियों के रास्ते में कांच के टुकड़े को सुनियोजित साजिश बताया, क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
Virendra Sachdeva News: बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रियों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रही है. वहीं उन्होंने शाहदरा में कांच के टुकड़े मिलने को उन्होंने साजिश बताया.

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार कांवड़ यात्रियों के स्वागत और उनके ठहराव की व्यवस्था इस बार पहले से कहीं अधिक बेहतर तरीके से कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कांवड़ समितियों को सीधे बैंक के माध्यम से फंड दिया जा रहा है ताकि वे अपनी व्यवस्थाओं को और मजबूत बना सकें.
सुरक्षित यात्रा के लिए विशेष ट्रैक और मेडिकल कैंप की व्यवस्था
दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर कांवड़ियों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए विशेष ट्रैक्स बनाए जा रहे हैं. सरकार का विशेष ध्यान इस बात पर है कि श्रद्धालुओं को रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा न हो. इसके साथ ही मेडिकल कैंप भी जगह-जगह लगाए जा रहे हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा सहायता मिल सके.
शाहदरा में ट्रैक पर मिले शीशे के टुकड़े, दिल्ली पुलिस कर रही जांच
सचदेवा ने जानकारी दी कि बीती रात पूर्वी दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में कांवड़ियों के लिए बनाए गए एक विशेष ट्रैक पर लगभग एक किलोमीटर से अधिक हिस्से में कांच के टुकड़े पाए गए. यह घटना न केवल चिंता का विषय है, बल्कि कांवड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर चुनौती भी है. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है और आशा है कि जल्द ही सच्चाई सामने आएगी. सचदेवा ने विश्वास जताया कि इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.
सोची-समझी साजिश के तहत किया गया कांवड़ ट्रैक को नुकसान
बीजेपी अध्यक्ष ने इस घटना को एक सोची-समझी साजिश करार देते हुए कहा कि शीशे के इतने छोटे-बड़े टुकड़ों का लंबे ट्रैक पर डाला जाना साफ तौर पर यह दर्शाता है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने जानबूझकर शांति भंग करने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल लगातार एक विशेष धर्म के लोगों के तुष्टिकरण की राजनीति करते रहे हैं. इस घटना पर उनकी चुप्पी उनकी भूमिका को संदिग्ध बनाती है और इससे कई सवाल खड़े होते हैं.
समय रहते चल गया साजिश का पता, हो सकता था बड़ा हादसा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि हालांकि अभी कांवड़ यात्रा का शुरुआती चरण है जो राहत की बात है और बीती रात उस ट्रैक पर श्रद्धालुओं की अधिक आवाजाही नहीं थी, अन्यथा यह घटना किसी बड़े हादसे या तनाव की स्थिति को जन्म दे सकती थी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 'शिमला' के बढ़े भाव, आसमान छू रही सब्जियों की कीमतें, जानें क्यों और कैसे बढ़े दाम?
Source: IOCL
























