Virendra Sachdeva on AAP MLA: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आगामी बजट को दिल्ली वासियों के लिए समर्पित बताते हुए कहा है कि यह बजट राजधानी को एक विकसित शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा. उन्होंने कहा कि पिछले 10-11 वर्षों में दिल्ली का विकास अवरुद्ध रहा है, जिसे अब पटरी पर लाना आवश्यक है.
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और पिछले 7-8 दिनों में योजनाएं बनाकर, बैठकें आयोजित कर कार्य प्रारंभ कर दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह बजट आम जनता की राय लेने के बाद तैयार किया जाएगा, जिससे दिल्ली का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके.
आप विधायकों पर बीजेपी का आरोपवीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों पर आरोप लगाया कि वे विधानसभा में विकास पर हो रही चर्चाओं में बाधा डाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 12 वर्षों में बीजेपी विधायकों को सदन से बार-बार बाहर निकाला गया, लेकिन विकास पर चर्चा नहीं हुई. अब जब दिल्ली के विकास के लिए चर्चा हो रही है, तो आप विधायक उसमें बाधा बन रहे हैं.
सचदेवा ने हाल ही में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए आप सरकार की स्वास्थ्य नीतियों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट में मोहल्ला क्लीनिकों में टॉयलेट, बिजली बैकअप, जांच टेबल और विकलांगों के लिए सुविधाओं की कमी पाई गई है.
इसके अलावा, अस्पतालों में आईसीयू, ब्लड बैंक, ऑक्सीजन आपूर्ति, शवगृह सेवाएं और एंबुलेंस सेवाओं की कमी भी उजागर हुई है. सचदेवा ने कहा कि इन खामियों से स्पष्ट होता है कि 2015 से दिल्ली में लूट और घोटालों के लिए सरकार चलाई जा रही थी.
अरविंद केजरीवाल की पूर्व सरकार पर लगाए आरोपउन्होंने आप सरकार के प्रमुख नेताओं, जैसे गोपाल राय, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और मनीष सिसोदिया पर भी सवाल उठाए. सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जहां भी हाथ डाला है, वहां लूटने के अलावा कुछ नहीं किया है.
दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 24 मार्च से शुरू हो रहा है, जिसकी घोषणा विधानसभा अध्यक्ष रेखा गुप्ता ने की है. सचदेवा ने उम्मीद जताई कि यह बजट सत्र दिल्ली के विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा और सरकार आम जनता की राय लेकर एक ऐसा बजट पेश करेगी जो राजधानी के सर्वांगीण विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
यह भी पढ़ें: Watch: घर में सिलेंडर फटने का लाइव वीडियो, दीवार में छेद, 40 साल की महिला जिंदा जली