Vijender Gupta Elected As Speaker: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता सोमवार (24 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी उनके साथ आसन तक पहुंचीं. प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने चुनाव कराया और फिर विजेंद्र गुप्ता को सर्वसम्मति से विधानसभा का स्पीकर चुन लिया गया.
प्रोटेम स्पीकर और बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, ''पहला प्रस्ताव पास हो गया है इसलिए नियम के अनुसार अन्य प्रस्तावों को लाने की आवश्यकता नहीं है. मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि विजेंद्र गुप्ता जी नवगठित आठवीं विधानसभा के अध्यक्ष निर्वाचित हो गए हैं.''
अरविंदर सिंह लवली ने विजेंद्र गुप्ता को बधाई दी
अरविंदर सिंह लवली ने आगे कहा, ''मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता जी को हार्दिक बधाई देता हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि आप इस दायित्व को बखूबी निभाएंगे और सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाएंगे. जिस आसन पर आज विराजमान होने वाले हैं, उस पर विट्ठल भाई पटेल जैसे महान नेता विराजमान हो चुके हैं. वो भारत के संसदीय इतिहास में प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष थे.''
'मुझे उम्मीद है आप निष्पक्षता से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे'
मुझे उम्मीद है कि आप सदन में नियमों और परंपराओं का सम्मान करते हुए निष्पक्षतापूर्वक अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे. मैं ये भी आशा करता हूं कि पक्ष और प्रतिपक्ष के सभी सदस्यों का सहयोग आपको मिलता रहेगा. इन्ही शब्दों के साथ एक बार फिर मैं नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता जी को बधाई देता हूं. अब मैं सीएम रेखा गुप्ता और आतिशी जी से अनुरोध करूंगा कि वो नवनिर्वाचित अध्यक्ष को उनके आसन तक लेकर आएं.''
नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र बता दें कि नवगठित दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र सोमवार (24 फरवरी) को शुरू हुआ. इसके साथ ही बीजेपी की 26 वर्षों के बाद सत्ता में वापसी हुई. सत्र शुरू होने से पहले राज निवास में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई.
ये भी पढ़ें: CM रेखा गुप्ता के दफ्तर से आंबेडकर-भगत सिंह की तस्वीर हटाने पर भड़की AAP, अब किसकी लगाई?