उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी, नासिर हुसैन और टीएमसी के सांसद कल्याण बनर्जी भी मौजूद थे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि चुनाव की रणनीति, उसके क्या गणित हैं और देश के मौजूदा हालात पर चर्चा हुई. केजरीवाल ने ये भी कहा कि जस्टिस रेड्डी आंध्र प्रदेश के हैं, तेलगू हैं. ये आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों के लिए तेगलू प्राइड का बहुत बड़ा मुद्दा है. पूरे तेलगू समाज के लिए बहुत प्राइड का मुद्दा है. दोनों राज्य आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के सभी दल के नेता, दल से ऊपर उठकर देश के लिए और तेलगू प्राइड के लिए वोट देंगे.
मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल का बयान
इस मुलाकात के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा, "जस्टिस रेड्डी ने अपना नामांकन भरा है. आम आदमी पार्टी ने उनके नामांकन को सपोर्ट किया है. हमारी तरफ से वहां संजय सिंह मौजूद थे. अभी जस्टिस साहब मुझसे मिलने आए थे. आज देश के जो हालात चल रहे हैं, उसके ऊपर काफी लंबी चर्चा हुई. जो चुनाव हैं उसके क्या गणित हैं, क्या रणनीति है उसके ऊपर चर्चा हुई."
पक्ष-विपक्ष नहीं देश के कैंडिडेट हैं रेड्डी- केजरीवाल
आप के संयोजक ने कहा, "हम सब मिलकर जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि ये चुनाव सिक्रेट बैलेट होता है. इसमें व्हिप नहीं चलता. संसद के अंदर जो भी वोटिंग होती है उसमें व्हिप चलता है. सभी पार्टियों से कहूंगा कि जस्टिस रेड्डी का शानदार करियर रहा है. बहुत निडरता के साथ उन्होंने फैसले दिए हैं. उपराष्ट्रपति पद पर इनके जैसा व्यक्ति आएगा तो उसका मान सम्मान बढ़ेगा. ये पक्ष या विपक्ष के कैंडिडेट नहीं हैं, देश के कैंडिडेट हैं."
देशहित में जस्टिस रेड्डी को वोट करें- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, "सभी पार्टियां देशहित में, उनकी पार्टी के हाईकमान जो मर्जी बोलें, हाईकमान की बात नहीं माननी है, देशहित में सब लोग वोट दें और जस्टिस साहब को जिताएं. ताकि हमें एक अच्छे व्यक्ति के रूप में, निष्पक्ष व्यक्ति के रूप में उपराष्ट्रपति मिल सके. मैं इनको शुभकामनाएं देता हूं और 9 तारीख को बधाई भी दूंगा."