Delhi Crime News: दिल्ली के उत्तम नगर में एक ऐसी चोरी का मामला सामने आया जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया. जिस व्यक्ति ने अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी, वही असल में इस सनसनीखेज अपराध का मास्टरमाइंड निकला. द्वारका जिला पुलिस की एंटी पीओ एवं जेल बेल सेल की टीम ने इस मामले का खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
चोरी की सनसनीखेज साजिश21 मार्च 2025 को बुट्टा सिंह जो पेशे से एक एसी टेक्नीशियन है, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि अज्ञात चोरों ने उनके घर से सोने के गहने और 45,000 रुपये चोरी कर लिए हैं. चोरी हुए सामान में एक सोने का किट्टी सेट, एक मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां और एक सोने की चेन शामिल थे.
पुलिस की बारीकी से जांच में यह सामने आया कि घर में कोई जबरन घुसपैठ नहीं हुई थी. सीसीटीवी फुटेज में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर नहीं आया, लेकिन शिकायतकर्ता बुट्टा सिंह को दोपहर 3:20 बजे घर में घुसते और 9 मिनट बाद बाहर निकलते हुए देखा गया. इससे पुलिस को शक हुआ.
कर्ज़ में डूबे बुट्टा सिंह की चालाकी !पुलिस ने जब बुट्टा सिंह से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने पहले गोलमोल जवाब दिए, लेकिन जब उसके मोबाइल में मुथूट फिनकॉर्प से सोना गिरवी रखने के मैसेज मिले, तो वह टूट गया और सच उगल दिया. उसने स्वीकार किया कि उसने खुद अपने घर में चोरी की थी.
आखिर क्यों बना बुट्टा सिंह चोर ?दिल्ली पुलिस की पूछताछ में बुट्टा सिंह ने बताया कि 2022 में उसने लोन लेकर एसी रिपेयर की दुकान खोली, लेकिन व्यापार में नुकसान हुआ. एक 7-सीटर टैक्सी भी खरीदी, लेकिन उससे भी घाटा हुआ. बैंकों और फाइनेंसरों का कर्ज चुकाने में असमर्थ, उसने अपनी ही पत्नी के गहने चुराकर उन्हें गिरवी रखने की योजना बनाई.
दिल्ली पुलिस ने आरोपी बुट्टा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक सोने का नेकलेस सेट और एक महिला अंगूठी बरामद की गई है. अन्य गहने उत्तम नगर की एक दुकान में गिरवी रखे गए थे.
दिल्ली पुलिस की सतर्कता से टूटी चालाकी !पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह घटना उन अपराधों में से एक है जहां इंसान आर्थिक दबाव में आकर अपराध करने के लिए मजबूर हो जाता है. लेकिन पुलिस की सतर्कता और तकनीकी जांच ने इस झूठ को बेनकाब कर दिया.
ये भी पढ़ें- जल्द ही यमुना नदी के किनारे ले सकेंगे शॉपिंग का मजा, जानें कैसा होगा दिल्ली का रिवरफ्रंट?