केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए पर निशना साधा है. जोशी ने कहा कि फारुक अब्दुल्ला को पाकिस्तान ही बसना जाना चाहिए.
दरअसल पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रह्लाद जोशी ने कहा कि, "फारूक अब्दुल्ला कई बार कह चुके हैं कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए. अगर उन्हें पाकिस्तान इतना पसंद है तो उन्हें वहीं बसना चाहिए."
फारूक अब्दुल्ला ने कहा था शांति के लिए दोनों देश बातचीत करें
बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में एक आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और सरकार से क्षेत्र में शांति लाने का रास्ता खोजने के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को "अपना अहंकार त्यागना चाहिए" और बातचीत के लिए आगे आना चाहिए. उन्होंने केंद्र से घाटी में आतंकवाद को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का "दिल जीतने" के लिए भी कहा था.
जोशी ने फारूक के बयान की निंदा की है
उनके इसी बयान की निंदा करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश को 35 साल बाद एक बेहद मजबूर प्रधानमंत्री मिला है. 2014, 19 और अब 24 में भी फिर वही आने वाले हैं. कई बार कुछ लोग बिना समझते हुए सच बोल दिया करते हैं. पाकिस्तान से बातचीत को लेकर वे बहुत बार कह चुके हैं अगर उन्हें पाक से इतना लगाव है तो वहीं जाकर बस जाएं.
ये भी पढ़ें