Uganda Woman Molested in Delhi: राजधानी दिल्ली के छतरपुर पहाड़ी इलाके से युगांडा की एक महिला से लूटपाट और छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 2 लोगों ने युगांडा की 27 वर्षीय महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ और लूटपाट की. आरोपी महिला को घायल कर फरार हो गए. जिसके लेकर पीसीआर कॉल पर पुलिस को मामले की सूचना दी गई. 

युगांडा की महिला से छेड़छाड़ और लूटपाटघटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात लगभग 12 बजे के करीब पीसीआर पर कॉल मिली की महरौली थाना इलाके में एक महिला घायल अवस्था में पड़ी हुई है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पता चला कि घायल महिला युगांडा की रहने वाली है. महिला ने आरोप लगाया कि दो युवक उसे दीवार के पीछे पकड़कर ले गए.

दोनों ने उसके सिर पर पत्थर से वार किया और उसके कपड़े फाड़ दिए. महिला ने अपनी शिकायत में आगे बताया कि आरोपियों ने उसका पर्स भी छीन लिया जिसमें 800 रुपए और एक चांदी की अंगूठी भी थी. वो छतरपुर के महरौली में रहती है. वो अपने घर जा रही थी इस दौरान आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया.

सीसीटीवी के जरिए हुई आरोपियों की पहचानमहरौली पुलिस ने महिला की युगांडा की महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों तक पहुंच गई. उनकी 24 वर्षीय मनोज और 26 वर्षीय रिंकू कश्यप के रूप में हुई. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपी नई दिल्ली के सतबरी गांव के रहने वाले है. दोनों ही मजदूरी करते है और नशे के आदी है जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तब भी वो नशे में थे. उनके ऊपर पहले भी केस दर्ज हैं. वहीं पुलिस ने घायल महिला का अस्पताल में इलाज भी करवाया. 

यह भी पढ़ें: Delhi MCD Mayor Election: 'दिल्ली में बिना विलंब कराएं मेयर चुनाव', कांग्रेस नेता की LG को लिखी चिट्ठी, कहा- 'MCD के...'