Udit Raj On Himani Narwal Murder: हरियाणा नगर निकाय चुनाव के बीच रोहतक में कांग्रेस की कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के बाद से सियासी माहौल गरमा गया है. इस घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है. कांग्रेस और बीजेपी नेताओं ने इस घटना को दुखद बताया है. दिल्ली कांग्रेस नेता उदित राज ने हिमानी नरवाल की हत्या के बाद बीजेपी का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने की 'साजिश' है. 

कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने हरियाणा कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या पर कहा, "यह हत्या सिर्फ कानून व्यवस्था का मसला नहीं बल्कि जान बूझकर कांग्रेस पार्टी को कमजोर करने के लिए किया गया है."

कांग्रेस ने की निष्पक्ष जांच की मांग

हरियाणा के रोहतक में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या को इंडियन नेशनल कांग्रेस ने बहुत दुखद और पीड़ादायक घटना करार दिया है. कांग्रेस ने ईश्वर से प्रार्थना है कि वो दिवंगत आत्मा को शांति और उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति दें. इस मुश्किल समय में हम पूरे परिवार के साथ खड़े हैं. हिमानी के साथ हुई इस क्रूर और शर्मनाक घटना की निष्पक्ष जांच हो और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले. 

बीजेपी सांसद खेंडलवाल ने जताया दुख

दिल्ली से बीजेपी सांसद खंडेलवाल ने कहा इस घअना को लेकर कहा कि यह मामला दुखद है. हरियाणा पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कारवाई होगी. 

राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में हुई थी शामिल 

कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने कहा कि रोहतक से पार्टी कार्यकर्ता हिमानी नरवाल राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थी. उसने राहुल गांधी के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो भी साझा किया था. वह रोहतक में दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र हुड्डा के चुनाव प्रचार में भी सक्रिय थी. रोहतक से कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा ने हत्या की एसआईटी से जांच कराने की मांग की है. पुलिस को आशंका है कि हिमानल नरवाल की हत्या चुन्नी से गला दबा की गई है. 

पुलिस को सूटकेस में मिला शव 

हिमानी नरवाल हत्या का खुलासा उस समय हुआ जब हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस अड्डे के पास शनिवार को सूटकेस में एक महिला का शव मिला. फ्लाइओवर के पास सूटकेस में युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान रोहतक के विजय नगर निवासी के रूप में हुई. महिला की उम्र करीब 22 वर्ष है. 

रोहतक मर्डर केस को लेकर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जताया दुख, कहा- 'लड़की की इस तरह हत्या...'