Delhi News: पश्चिमी दिल्ली में एक महिला और उसके दो साल के बच्चे की एक भीषण सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतकों की पहचान 32 वर्षीय सीमा और उसके 2 वर्षीय बेटे दक्ष के रूप में हुई है. सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की पहचान 32 वर्षीय प्रशांत श्रीवास्तव के रूप में हुई है. दिल्ली पुलिस को दुर्घटना की सूचना पीसीआर कॉल से मिली. लोकल थाना पुलिस सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची तो वहां केवल बाइक थी. जांच के दौरान महाराजा अग्रसेन अस्पताल से तीन मेडिको-लीगल मामले मिले. वहीं, हादसे में घायल श्रीवास्तव ने पुलिस को एक बयान दिया जिसके आधार पर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


पीसीआर कॉल से मिली पुलिस को सूचना


दिल्ली पुलिस के अनुसार पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन में एक बाइक और पैदल चलने वालों के बीच दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी. इसके बाद पुलिस ने रोहतक रोड पर मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास मेट्रो पिलर नंबर 158 पर जाकर देखा तो सड़क पर एक बाइक पड़ी हुई थी. पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विचित्र वीर सिंह  के मुताबिक महाराजा अग्रसेन अस्पताल से तीन मेडिको-लीगल मामले मिले. वहीं, हादसे में घायल श्रीवास्तव से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने के आरोपी की पहचान कर ली है. कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.


बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा आरोपी


वेस्ट दिल्ली डीसीपी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई, जब लापरवाही से चलाई जा रही एक बाइक ने दोपहिया वाहन को टक्कर मारी. तभी श्रीवास्तव ने संतुलन खो दिया और सीमा को टक्कर मार दी, जो उस समय अपने छोटे बच्चे को लेकर सड़क पार कर रहे थे. सीमा के ​सर में चोट लगी. दोनों को अस्पताल में मृत लाया गया. पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमलावरों की तलाश कर रही है. सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.


MCD News: आज से शुरू हुई 'अब दिल्ली होगी साफ' अभियान, मेयर ने लोगों से की सहभागी बनने की अपील