Twin Tower Demolition: नोएडा के सेक्टर 93A (Noida Sector 93A) स्थित ट्विन टावर (Twin Towers) को आज दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा.  इस बीच दिल्ली बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने ट्विन टावर ब्लास्ट पर सवाल खड़ किए हैं. दरअसल, कपिल मिश्रा ने ट्विट कर कहा कि ट्विन टावर जिसने बनाई है उसे सजा नहीं दी जा रही है. जिसने बनवाई उसे सजा नहीं दी जा रही है. इतनी बड़ी बिल्डिंग को ध्वस्त करने के बजाय उसमें अस्पताल, हॉस्टल, बुजुर्गों का निवास, निराश्रित महिलाओं का आश्रय बनवाया जा सकता था. इसके साथ ही मिश्रा ने दिवाली का हवाला देते हुए कहा कि माननीय न्यायालय दिवाली पर पटाखे चलाने से रोकती है और पटाखे नहीं फोड़ने देती है. न्यायालय द्वारा कहा जाता है कि इससे प्रदूषण होता है. अब न्यायालय द्वारा खुद ट्विन टावर ब्लास्ट से प्रदूषण करने वाला ऑर्डर दिया जा रहा है. 

कपिल मिश्रा ने किया ट्वीटकपिल मिश्रा ने ट्वीट किया "जिसने बनाई उसे सजा नहीं. जिसने बनवाई उसे सजा नहीं. इतनी बड़ी बिल्डिंग में अस्पताल, हॉस्टल, बुजुर्गों का निवास , निराश्रित महिलाओं का आश्रय कुछ भी बनाने का ऑर्डर दे देते.दिवाली पर पटाखे नहीं चलाने देते माननीय और खुद इतना पॉल्यूशन करने वाला ऑर्डर दे दिया."

Delhi Crime News: आजादपुर में युवती ने ठुकराया शादी का प्रस्ताव तो शख्स ने काट दिया गला, आरोपी गिरफ्तार

12 सेकेंड में ध्वस्त हो जाएगा टावरनोएडा के सेक्टर 93A स्थित ट्विन टावर को आज दोपहर ढाई बजे गिरा दिया जाएगा. टावरों को गिराने की पूरी तैयारी कर ली गई है. टावर को गिराने के लिए 3700 किग्रा बारूद का इस्तेमाल किया गया है जो महज 12 सेकेंड में टावर को धराशायी कर देगा. ध्वस्त करने से पहले एहतियात के तौर पर आसपास की सोसायटी से इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों तक को हटा दिया गया है. लोगों को स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गई है. उस तरफ के रास्ते बंद कर दिए गए हैं, आसपास के लोगों को छतों पर जाने से भी मना किया गया है.

Delhi News: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का BJP पर हमला, कहा- एक भी स्कूल बंद नहीं करने देंगे, लगाया ये आरोप