Tripura Mosque News: आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने त्रिपुरा की घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मांग की है कि दोषियों को सजा मिले. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है ऐसे में पीएम मोदी से गुजारिश है कि मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को बंद करवाएं और दोषियों को सजा मिले. दरअसल, बांग्लादेश में हाल ही में दुर्गा पूजा पंडालों में तोड़फोड़ के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद की एक रैली के दौरान त्रिपुरा में हिंसा होने की खबर आई. इस दौरान एक मस्जिद में भी तोड़फोड़ की बात सामने आई.

अमानतुल्लाह खान ने ट्वीट करते हुए कहा, "त्रिपुरा में मस्जिदों में तोड़फोड़ कर उन पर VHP का झंडा फहराना और मुस्लिमों पर हमले की घटना बड़ी दुखद हैं. त्रिपुरा में भाजपा की सरकार है. @narendramodi जी मेरी आपसे गुज़ारिश है कि मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार को बंद करवाएँ और दोषियों को सज़ा दें."

त्रिपुरा में कोई मस्जिद नहीं जलाई गई- पुलिस

इस बीच उत्तर त्रिपुरा जिले के पानीसागर उपमंडल के चमटीला में विश्व हिंदू परिषद् की एक रैली के दौरान एक मस्जिद में तोड़फोड़ की घटना के दो दिनों बाद त्रिपुरा पुलिस ने गुरुवार को लोगों से अपील की कि घटना के बारे में अफवाह व फर्जी तस्वीरें नहीं फैलाएं. साथ ही पुलिस ने कहा कि किसी भी मस्जिद में आग नहीं लगाई गई जैसा कि सोशल मीडिया में फर्जी तस्वीरें पोस्ट की जा रही हैं. त्रिपुरा पुलिस बल ने अपने आधिकारिक ट्विटर आईडी पर कहा कि अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी का इस्तेमाल किया जा रह है और स्पष्ट किया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति ‘‘पूरी तरह सामान्य’’ है.

त्रिपुरा पुलिस ने ट्वीट किया, ‘‘पानीसागर में कल के विरोध-प्रदर्शन के दौरान कोई मस्जिद नहीं जलाई गई और मस्जिद जलाने या क्षतिग्रस्त करने की तस्वीरें फर्जी हैं.’’त्रिपुरा के पुलिस महानिदेशक वी. एस. यादव ने कहा, ‘‘कुछ निहित स्वार्थ के लोग त्रिपुरा में शांतिपूर्ण सांप्रदायिक स्थिति को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं...हम हर नागरिक से अपील करते हैं कि कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने में मदद करें.’’

पड़ोसी देश बांग्लादेश में हाल में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में विश्व हिंदू परिषद् द्वारा मंगलवार को निकाली गई रैली के दौरान चमटीला में एक मस्जिद में तोड़फोड़ की गई और दो दुकानों में आग लगा दी गई. उत्तर त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक भानुपद चक्रवर्ती ने बताया था कि रोवा बाजार में कथित तौर पर अल्पसंख्यक समुदाय के तीन घरों और कुछ दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली सरकार के किसी भी अस्पताल में डेंगू के मरीज़ को मना नहीं किया जा रहा

दिल्ली पुलिस का करोड़पति थानेदार 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, CBI ने की कार्रवाई