Goa Elections: गोवा में लौह अयस्क खनन को बहाल करने की मांग करने वाले आंदोलन की अगुवाई कर रहे ट्रेड यूनियन नेता पुती गांवकर शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने गोवा के पणजी में आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. पार्टी में शामिल होने के बाद पुति गांकर ने कहा कि उनका उद्देश्य राज्य में खनन फिर से शुरू करना और सभी भूमि स्वामित्व के मुद्दों को हल करना है.

पुति गांवकर के पार्टी में शामिल होने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "पुति गांवकर जैसे लीडर के शामिल होने से गोवा में आप को काफी मज़बूती मिलेगी. गांवकर ने मेरे साथ कई मुद्दों पर चर्चा की है. उन्होंने मुझे माइनिंग पर आश्रित परिवारों के साथ हो रही नाइंसाफी के बारे में बताया है. मैं यकीन दिलाता हूं कि अगर आप सत्ता पर काबिज़ होती है, तो 6 महीने के अंदर गांवकर की देखरेख में माइनिंग फिर से शुरू करेंगे. हम माइनिंग पर आश्रित और उन परिवारों से मिलने जा रहे हैं जो अपने ज़मीन के हक के लिए कई दशकों से लड़ रहे हैं.

केजरीवाल ने कहा, "सभी पार्टियों को सांकेलिम विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों को वापस ले लेना चाहिए और इस सीट पर सीएम के खिलाफ चुनाव लड़ने में पुति गांवकर का समर्थन करना चाहिए. ताकि ये लड़ाई सीधे पुति गांवकर और सीएम के बीच हो."

आपको बता दें कि पुति गांवकर ने एलान किया है कि वो साल 2022 का विधानसभा चुनाव सांकेलिम सीट से लड़ेंगे. इसी सीट से मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत विधायक हैं. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में 88 खनन पट्टों को रद्द कर दिया था, जिसके बाद गोवा में लौह अयस्क का खनन बंद हो गया है.

Haryana News: टोहाना के स्कूल सैंट मेरी में रामायण के पात्रों का उड़ाया मजाक, स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज