Delhi News: बीते महीनों से सब्जी के बढ़ते दामों की वजह से आम लोग बेहाल दिखाई दे रहे हैं. खासतौर पर टमाटर के दाम ने तो एक बार फिर लोगों के पसीने छुड़ा दिए हैं. दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर में भी अब टमाटर के दाम 250 रुपये के पार पहुंच चुके हैं. जिसके बाद ग्राहकों ने अब टमाटर न खाने तक का फैसला ले लिया है. वहीं सब्जी विक्रेताओं की मानें तो उनका कहना है कि मौसम की वजह से इस बार भारी संख्या में फसल खराब हो गई है, जिसके कारण आपूर्ति अनुसार बाजारों में टमाटर और हरी सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है.


'300 तक जा सकते हैं टमाटर के दाम'


आज के दिन दिल्ली के बाजारों में टमाटर के दाम 250 के पार देखे जा रहे हैं. राजधानी के पांडव नगर स्थित सब्जी बाजार में एबीपी लाइव ने सब्जी विक्रेता संतोष कुमार से खास बातचीत की. उनका कहना है कि, 'मौसम की वजह से हरी सब्जियों और टमाटर की फसल पर खास प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण आपूर्ति अनुसार टमाटर और हरी सब्जियों की सप्लाई नहीं हो पा रही है. यहां तक कि हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से भी आने वाले टमाटर काफी महंगे मंडियों में बेचे जा रहे हैं. इसके अलावा आने वाले समय में टमाटर के दाम 300 के पार भी पहुंच सकते हैं. हरी सब्जियों की बात कर ली जाए तो ज्यादातर 50 रुपये से अधिक प्रति किलो के हिसाब से बेचे जा रहे हैं जो बेहद हैरान करने वाले हैं.'


'अब बेहतर है हम टमाटर खाना छोड़ दें'


दिल्ली के बाजारों में टमाटर खरीदने पहुंचे अजीत सिंह ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि, 'दिल्ली से लेकर एनसीआर तक 250-270 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर के दाम हो चुके हैं और अब उम्मीद करने से बेहतर यही होगा कि हम टमाटर खाना ही छोड़ दें. बीते हफ्ते हमें सब्जियों के बढ़ते दामों से कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन एक बार फिर से आसमान छूते दामों की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सब्जी विक्रेताओं से पूछे जाने पर मौसम की मार प्रमुख वजह बताई जा रही है. लेकिन सब्जियों और टमाटर की जमाखोरी की वजह से भी आम लोगों की समस्याएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है.'