कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली ने कुछ समय पहले नॉन-टीचिंग स्टाफ के कई पदों पर वैकेंसीज निकाली थी. इन पदों के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. आज यानी 06 दिसंबर 2021 के बाद इन पदों के लिए आवेदन नहीं किए जा सकेंगे. इसलिए अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के कमला नेहरू कॉलेज के नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन करने के योग्य व इच्छुक हों, तो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – www.knc.edu.in
वैकेंसी डिटेल -
केएनसी, नई दिल्ली में निकली वैकेंसीज के विवरण की बात करें तो ये इस प्रकार है –
सीनियर पर्सनल असिस्टेंट – एक पद
प्रोफेशनल असिस्टेंट (लाइब्रेरी) – एक पद
टेक्निकल असिस्टेंट (कंप्यूटर) – एक पद
असिस्टेंट एवं जूनियर असिस्टेंट कम केयरटेकर – चार पद
लाइब्रेरी अटेंडेंट – चार पद
एमटीएस लैबोरेट्री अटेंडेंट साइकोलॉजी – एक पद
आवेदन शुल्क –
कमला नेहरू कॉलेज के नॉन-एकेडमिक पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को ₹200 आवेदन शुल्क देना होगा. यही नहीं महिला कैंडिडेट और एससी, एसटी एवं फिजिकली हैंडीकैप्ड कैटेगरी के कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में कुछ नहीं देना है.
ऐसे करें आवेदन -
कमला नेहरू कॉलेज के इन पदों पर आवेदन करने के लिए ये प्रॉसेस फॉलो करें.
- सबसे पहले कमला नेहरू कॉलेज की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी knc.edu.in पर.
- यहां रजिस्ट्रेशन लिंक दिया होगा, उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नया पेज खुल जाएगा, जहां अपने पर्सनल डिटेल डालते हुए आपको आवेदन करना होगा.
- एप्लीकेशन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क जमा करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर दें और फीस भरने के बाद रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस पूरा होने का कंफर्मेशन ले लें.
सेलेक्शन प्रॉसेस -
इन भर्तियों के लिए चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा. वे कैंडिडेट जो लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट पास कर लेंगे उनको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए कॉलेज बुलाया जाएगा. इसके बारे में जानकारी समय-समय पर प्रेषित की जाती रहेगी.
यह भी पढ़ें: