Sunita Kejriwal News: दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बीच सियासी पारा हाई है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल को उनके पति से मिलने नहीं दिया जा रहा है. जेल नियमावली के मुताबिक एक बार में दो लोग जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मिल सकते हैं.


दरअसल, सुनीता केजरीवाल की उनके पति अरविंद केजरीवाल से कल यानी सोमवार को मुलाकात होनी थी, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसे रद्द कर दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि इस मुलाकात को रद्द करने का जेल प्रशासन ने कोई कारण भी नहीं बताया है. पार्टी की तरफ से कहा गया कि बिना कुछ बताए तिहाड़ जेल प्रशासन ने उनकी मुलाकात रद्द करती है.


 






वहीं तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक सोमवार को कैबिनेट मंत्री आतिशी को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने जेल आना है. वहीं इसके अगले दिन यानी मंगलवार को भगवंत मान की मुलाकात होनी है. इसलिए सुनीता केजरीवाल को कल यानी सोमवार को अरविंद केजरीवाल से मिलने की इजाज़त नही दी गई. तिहाड़ प्रशासन का कहना है इन दोनों मुलाकात के बाद सुनीता केजरीवाल को मिलने की इजाजत दी जाएगी.


हालांकि आदमी पार्टी की तरफ से कहा गया है कि जेल नियम के मुताबिक एक बार में दो लोग जेल में सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं एक हफ्ते में अधिकतम चार लोग से मिल सकते हैं.


ये भी पढ़ें


दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद अरविंदर सिंह लवली की पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?