Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) तीन अप्रैल को तिहाड़ जेल (Tihar jail) से बाहर आ गए. उसके बाद से वो भारतीय जनता पार्टी पर खुलकर हमला बोल रहे हैं. उनकी रिहाई के तीन​ दिन बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने संजय सिंह के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा दावा किया है. 


तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक बयान जारी कर कहा, जेल में रहते हुए उनके शरीर के वजन में बढ़ोतरी हुई. वह अक्टूबर 2023 में तिहाड़ जेल आय थे. उस समय उनका वजन 76​ किलोग्राम था. जब वह यहां से गए तो उनका वजन 82 किलोग्राम था. इसी तरह उनका रक्ता चाप यानी बीपी 53/103 से घटकर 136/70 एमएमएचजी हो गया. संजय सिंह तिहाड़ जेल में करीब छह माह रहे. इस दौरान उनकावजन करीब छह किलोग्राम बढ़ा. जबकि बीपी कम हो गया. 


करीब छह माह जेल में रहे संजय सिंह


बता दें कि आप सांसद संजय को दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चार अक्टूबर 2023 को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से वो तिहाड़ जेल में थे. दो अप्रैल 2024 से पहले उन्होंने इस मामले में जमानत पाने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में काफी प्रयास किया, लेकिन वो जमानत लेने में कामयाब नहीं हुआ. दो अप्रैल को उनकी जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. 


शीर्ष अदालत ने सुनवाई के दौर इस मामले में ईडी का पक्ष जानने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन को उन्हें जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर संजय सिंह को तिहाड़ जेल प्रशासन ने तीन अप्रैल को रिहा कर दिया. जेल से रिहा होने के बाद से उन्होंने पहले से भी ज्यादा आक्रामक तरीके से बीजेपी पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. ऐसा करते वक्त वह पीएम नरेंद्र मोदी को भी बिना नाम लिए तानाशाह कहने से नहीं चूकते.


आतिशी के पांच सवाल, ED ने मनी ट्रेल सामने आने पर BJP के खिलाफ क्यों नहीं की कार्रवाई?