Gurugram Crime News Update: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में होली के दिन कुछ दबंगों ने सड़क पर इस तरह आतंक मचाया, जिसे देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. एक शख्स दर्जनों बदमाशों द्वारा पिटता रहा और आने-जाने वाले लोग तमाशबीन बने देखते रहे. यह घटना सेक्टर 65 स्थित गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की है. जहां कुछ कार सवार दो दर्जन भर लोगों ने बीच सड़क पर एक युवक को जानवर से भी बदतर तरीके से लाठी, डंडों और लातों से जमकर पिटाई की. ये लोग युवक की तब तक पिटाई की जबतक उनका मन नहीं भर गया. जब मन भड़ गया तो वहां से बड़े ही आराम से चलते बने. 

Continues below advertisement

अब उसी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक हुंडई क्रेटा गाड़ी को भी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली के फतेहपुर बेरी के रहने वाले आकाश अपने साथियों के साथ स्विफ्ट कार में सवार होकर गुरुग्राम के सेक्टर-59 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड की तरफ जा रहे थे तो उनकी गाड़ी एक अन्य गाड़ी से हल्की सी टच हो गई. इतनी सी बात पर, आरोपियों ने अपनी फॉरच्यूनर कार, स्विफ्ट डिजायर कार, क्रेटा और टाटा हैरियर कार, स्विफ्ट कार में टक्कर मारनी शुरू कर दी.

Continues below advertisement

3 किलोमीटर तक मारते रहे गाड़ी में टक्कर

हैरत की बात ये है कि करीब 3 किलोमीटर तक चारों गाड़ियां इसी तरह पीड़ितों की गाड़ी में टक्कर मारते रहे और कहीं भी पुलिस की नजर नहीं पड़ी. इसके बाद 3 किलोमीटर दूर जाकर आरोपियों की गाड़ी ने पीड़ित की गाड़ी को घेरकर रोका और फिर स्विफ्ट कार चला रहे आकाश को लगभग दो दर्जन बदमाशों ने सड़क के बीच में गिरा कर लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई की. घायल युवक का अभी भी इलाज चल रहा है. वहां से गुजर रहे एक शख्स ने हमले की वीडियो बना ली. वही वीडियो और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमले में आकाश को बुरी तरह से चोटें आई हैं.

 4 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल 1 गाड़ी बरामद

इस मामले में सेक्टर 65 थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फूटेजों की सहायता से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान विकास, अंकित, अरुण और राकेश के रूप में हुई है. इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक हुंडई क्रेटा गाड़ी भी पुलिस ने जब्त किया है.

यह भी पढ़ें: Delhi: सौरभ-आतिशी का मंत्री बनने के बाद दिल्ली विधानसभा की कई कमेटियों में खाली हो गई जगह, जानें कब होगा नए नाम का ऐलान