Tarun Chugh On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू होकर जम्मू-कश्मीर में आकर खत्म हो गई है. भारत जोड़ो यात्रा के समापन के दौरान राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बर्फबारी का मजा लेते दिखाई दिए. इस संबंध में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति की वजह से ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा कश्मीर घाटी में बर्फबारी का आनंद ले सके.


राहुल गांधी ने शेयर किया बर्फ से खेलते हुए वीडियो


दरअसल राहुल गांधी ने सोमवार को एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह घाटी में बर्फबारी के बीच भारत जोड़ो यात्रा के पड़ाव स्थल पर प्रियंका गांधी और करीबी सहयोगी केसी वेणुगोपाल के साथ बर्फ से खेल रहे थे. राहुल गांधी ने सोमवार को यहां भारत जोड़ो यात्रा के दौरान अपनी बहन और करीबी सहयोगी केसी वेणुगोपाल के साथ हिमपात के वीडियो साझा किए और लिखा-'शीन मुबारक.'



PM मोदी की वजह से राहुल फहरा सके तिरंगा: चुघ 


तरुण चुघ ने अखनूर पट्टी के जौरियां गांव में प्रजा परिषद के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित एक सभा में कहा, 'आतंकवाद के प्रति मोदी जी की शून्य सहिष्णुता ने राहुल और उनकी बहन प्रियंका के लिए घाटी में बर्फबारी का आनंद लेना संभव बनाया है. उन्होंने पूछा कि लाल चौक पर तिरंगा फहराने में कांग्रेस और राहुल गांधी जैसे उसके नेताओं को 70 साल क्यों लग गए? उन्होंने यह भी कहा कि, 'राहुल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार का शुक्रगुज़ार होना चाहिए कि वह बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर में प्रवेश कर सके और बिना किसी मसले के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सके.'


इस तरह किया यात्रा का शुभ समापन


बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 145 दिनों की के सफर के बाद 30 जनवरी को खत्म हो गई है. जिसके बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. इसका बाद राहुल अपनी बहन प्रियंका के साथ माता खीर भवानी के मंदिर माथा टेकने भी पहुंचे थे जहां उन्होंने देश में अमन-भाईचारा कायम रहने की प्रार्थना की.


ये भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल और प्रियंका ने जम्मू-कश्मीर के माता खीर भवानी मंदिर में टेका मत्था, देश के लिए मांगी भाईचारे की दुआ!