दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के पोते सैयद अरीब बुखारी ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए वीडियो मैसेज जारी किया है. अपने वीडियो में नन्हें अरीब ने पीएम मोदी को अंकल कहा. अरीब ने प्रधानमंत्री से कहा कि आपने आतंकवाद के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है.
'मैं अब फिर से अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकता हूं'
अपने वीडियो में सैयद अरीब बुखारी कहते हैं, "आदरणीय अंकल मोदी. आपने आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाए हैं. आप मेरे हीरो हैं. मैं बहुत परेशान और डरा हुआ था लेकिन अब मुझे शांति महसूस होती है. मैं अब रिलैक्स महसूस करता हूं. मैं अब फिर से अपनी पढ़ाई पर फोकस कर सकता हूं. भारत सरकार और हमारे बहादुर जवानों का शुक्रिया, जय हिंद!"
'इस्लाम आतंकवाद नहीं सिखाता'
अरीब, सैयद शाबान बुखारी के बेटे हैं जो दिल्ली की जामा मस्जिद के नायब शाही इमाम हैं. इससे पहले भी अरीब बुखारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना था जिसमें उन्होंने कहा था कि इस्लाम हमें आतंकवाद नहीं सिखाता है.
कई चर्चित लोगों के साथ अरीब की तस्वीरें
सैयद अरीब बुखारी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते हैं. उनके 19 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वो यहां इस्लाम धर्म से जुड़ी पोस्ट शेयर करते रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को देखें तो देश की कई नामचीन हस्तियों के साथ उनकी तस्वीरें हैं. सुपरस्टार सलमान खान, कांग्रेस नेता शशि थरूर, विदेशी नेताओं, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और अभिनेता सोनू सूद जैसे चर्चित चेहरों के साथ उन्होंने तस्वीरें पोस्ट की हुई हैं.
इससे पहले एक वीडियो में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अरीब कहते हैं, "कश्मीर में जो कुछ हुआ उससे मैं बहुत दुखी हूं. इस्लाम हमको आतंक नहीं सिखाता. इस्लाम हमको प्यार और मुहब्बत सिखलाता है. मैं दिल से कहता हूं कि जो आतंकवादी हैं वो कभी मुसलमान हो ही नहीं सकते."