Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रविवार को कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंची. मंदिर में पूजा अर्चना और बजरंग बली से आशीर्वाद लेने के बाद उन्होंने आप के शीर्ष नेताओं को निशाने पर लिया.
सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, "पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने कई मुश्किलों का सामना किया. सिर्फ भगवान ही थे जो हमारे साथ मुश्किल समय में साथ खड़े रहे. भगवान के आशीर्वाद से ही मैं सच्चाई के लिए लड़ सकी."
उन्होंने आगे कहा, 'मेरे विरोध में जो सामने है, उसके पास बहुत ताकत और पैसा है, लेकिन जीत हमेशा सच्चाई की ही होती है.”
'बुरे लोगों की हार जरूरी होती है'
आप सांसद स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा कि पिछला एक साल मेरे लिए बहुत बुरा रहा. इस दौरान मैंने कई मुश्किलों का अपने विरोधियों की वजह से सामना किया. उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'सच कहूं तो बुरे लोगों के पास चाहे कितनी भी ताकत क्यों न हो, एक दिन उसकी हार जरूर होती है. सच्चाई सामने आ जाती है. दिल्ली चुनाव परिणाम कुछ वैसा ही है.
बता दें कि स्वाति मालीवाल का पिछले एक साल से आप नेताओं से ताल्लुकात अच्छे नहीं रहे. सीएम आवास विवाद के बाद से तो वह अरविंद केजरीवाल सहित अधिकांश आप नेताओं के धुर विरोधी हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने आप खिलाफ दिल्ली की जनता के हित में कैंपेन भी चलाया था. यह भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें: सीएम पद की चर्चा के बीच अमित शाह ने मोहन सिंह बिष्ट को किया फोन, जानें क्या हुई बातचीत?