स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी, '...को विपक्ष का नेता बनाएं'
Swati Maliwal Letter To Arvind Kejriwal: स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के लिखे पत्र में कहा कि आज से 3 साल पहले पंजाब में वादा किया था कि दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन वो वादा पूरा नहीं हुआ.

Swati Maliwal News: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम का आज (19 फरवरी) बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद ऐलान हो सकता है. वहीं शपथ कल यानी 20 फरवरी को होना है. उससे पहले आम आदमी पार्टी की बागी सांसद स्वाति मालीवाल ने पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है. स्वाति मालीवाल ने चिट्ठी में दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़ी मांग कर दी है.
उन्होंने अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता-प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है. इसकी जानकारी स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर दी. उन्होंने लिखा, "दिल्ली में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए अरविंद केजरीवाल को आज पत्र लिखा है."
स्वाति मालीवाल ने लिखा, "आज से 3 साल पहले अरविंद केजरीवाल ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ. आशा करती हूं वे इस बार दिल्ली से एक दलित विधायक को LOP बनाकर बाबसाहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे."
दिल्ली में दलित समाज से आने वाले एक विधायक को नेता-प्रतिपक्ष (Leader of Opposition) बनाने हेतु @ArvindKejriwal जी को आज पत्र लिखा है।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) February 19, 2025
आज से 3 साल पहले केजरीवाल जी ने पंजाब में वादा किया था कि हम दलित उपमुख्यमंत्री बनाएँगे लेकिन वो वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। आशा करती हूँ वे इस बार… pic.twitter.com/U9pSlXqnCo
स्वाति मालीवाल ने पत्र में क्या-क्या लिखा?
वहीं मालीवाल ने पत्र में लिखा, "दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष के रूप में दलित विधायक की नियुक्ति अपना वादा पूरा करें. अरविंद जी, उम्मीद है कि आप कुशलमंगल होंगे. दिल्ली चुनावों के नतीजों के बाद अपने स्वास्थ्य और मन की शांति पर ध्यान दे रहे होंगे. इस पत्र के माध्यम से आपके समक्ष एक जरूरी मांग रखना चाहती हूं. आपको याद होगा आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के उपरांत हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि 3 साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ."
उन्होंने पत्र में आगे लिखा, "अब, जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है, तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं. एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ एक राजनीतिक निर्णय नहीं होगा, बल्कि यह हमारे मूल सिद्धांतों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा."
स्वाति मालीवाल ने लिखा, "मैं आपसे आग्रह करती हूं कि इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं, बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते हैं. पंजाब से की गई वादाखिलाफी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फैसले को लें."
बता दें कि स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल पर कई मुद्दों को लेकर जमकर निशाना साधा था.
ये भी पढ़ें- Delhi Traffic Advisory: दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण कल, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, घर से निकलने से पहले पढ़ लें गाइडलाइंस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















