Delhi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में भोपाल की एक रैली में समान नागरिक संहिता पर खुद का विचार रखते हुए लोगों से पूछा कि- क्या आप नहीं चाहेंगे कि एक देश में सभी के लिए एक ही कानून हो. चाहेंगे न... उनके इस बयान के बाद से यूसीसी को लेकर बहस चरम पर है. इस क्रम में गुरुवार को अखिल भारत हिंदू महासभा/संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने समान नागरिक संहिता के समर्थन में एक क्यूआर कोड जारी किया. साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि यूसीसी का समर्थन कर देश को मजबूत करने का काम करें. 


अखिल भारत हिंदू महासभा/संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि जी महाराज ने कहा है कि यह सर्वविदित हम सबके पूर्वजों ने बलिदान देकर हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई, लेकिन एक औरत ने जिस प्रकार इस अखंड भारत में रहने से मना करते हुए न केवल अलग से मुस्लिम राष्ट्र की मांग की बल्कि उसे हासिल किया. उसी का नतीजा हुआ कि 14 अगस्त 1947 को भारत से पाकिस्तान अलग हो गया. उसके बाद जो शेष भारत बचा उसे आज हम आजाद भारत के नाम से जानते हैं. 



धर्मनिरपेक्षवादियों ने हिंदुओं से किया अन्याय


आजाद भारत में भी कहीं न कहीं हिंदुओं के साथ नाइंसाफी करते हुए भारत के तत्कालीन धर्मनिरपेक्ष नेताओं ने देश को एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र बना दिया. इतना ही नहीं दूसरे वर्ग को मजहब के नाम पर विशेष छूट दे दी. कॉमन सिवि​ल कोड बनाकर हिंदुओं के साथ अन्याय किया, लेकिन सविंधान निर्माताओं ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का विकल्प दिया था. वर्तमान केंद्र सरकार आज उसी पर अमल करने की दिशा में अपना कदम आगे बढ़ा चुकी है. सरकार के इस रुख के बाद विधि आयोग सभी पक्षों से इस प्रस्ताव पर राय देने की अपील की है. 


UCC सभी को समान अधिकार देगा


स्वामी चक्रपाणि ने कहा है कि ऐसे में जरूरी हो जाता है कि सभी लोग यूसीसी का समर्थन करें. यह समर्थन राष्ट्र को सशक्त बनाएगा. हर नागरिक को समान अधिकार देगा. यह किसी को विशेष अधिकार नहीं देगा. उन्होंने कहा कि समलैंगिकता और आपस में विवाह का मैं समर्थन नहीं करता, लेकिन राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा जो जरूरी है, वो बराबर जीने का जो अधिकार है. उसी यूसीसी का मैं समर्थन करता हूं. मैं, अपील करता है कि हिंदुस्तान के हर राष्ट्र भक्त इसका समर्थन करें. इसी कड़ी में आज क्यूआर कोड जारी किया गया है. क्यूआर कोड के जरिए सभी लोग अपना मत यूसीसी के पक्ष में व्यक्त्नि करें. ताकि देश मजबूत हो और सबको बराबर का अधिकार मिले. 


यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra: कावड़ियों का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने जारी की एडवाइजरी, लोगों से की ये अपील