Delhi News: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को लेकर किए गए आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Shrinate) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (VK Saxena) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इस पोस्ट को लेकर विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है. दरअसल, बीजेपी की नेता बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने उपराज्यपाल से शिकायत कर मामले में जांच करने और श्रीनेत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी. 


उपराज्यपाल ने शिकायत को पुलिस आयुक्त को भेज दिया है और मामले की 'वैज्ञानिक तरीके से' जांच करने और कानून के अनुसार, यदि आवश्यक हो तो कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दिल्ली पुलिस यह भी जांच करेगी कि वास्तव में वह पोस्ट किसने किया था और इसके लिए किसके मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था. 


श्रीनेता ने सफाई में दी थी यह दलील
कंगना रनौत को बीजेपी द्वारा हिमाचल प्रदेश की मंडी से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेता के सोशल मीडिया हैंडल से एक आपत्तिनजक पोस्ट किया गया था. हालांकि सुप्रिया श्रीनेत ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि यह उन्होंने नहीं  लिखा बल्कि उसके हैंडल का किसी ने गलत इस्तेमाल किया है. 


कांग्रेस नेतृत्व मांगे माफी- बांसुरी स्वराज
हालांकि सफाई बीजेपी को हजम नहीं हुई है. बीजेपी नेत्री बांसुरी स्वराज ने तो इसको लेकर सीधे एलजी से ही शिकायत कर दी. वहीं, मीडिया से बातचीत में बांसुरी ने कहा, ''जो भारत की बेटी और महिला है, उसके लिए ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. यह बेहद चौंकाने वाला है और इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.''


बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस नेता और हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कंगना को हिमाचल की बेटी करार दिया तो वहीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कंगना ने राजनीति में कदम रखा है तो राजनीति पर बात हो. निजी आक्षेप करना दुर्भाग्यपूर्ण है. 


ये भी पढ़ें- एक तरफ झटका तो एक तरफ राहत, CM केजरीवाल के लिए कहीं खुशी कहीं गम!