Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने एक बार फिर आबकारी नीति मामले को लेकर कहा कि छापेमारी में एक रुपये नहीं मिले. उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी पैसे का सबूत दे. सुनीता केजरीवाल ने कहा कि उनसे सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली को लेकर चिंतित हूं. लोगों की समस्या का समाधान कर रहे हैं.
सुनीता केजरीवाल ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल ने मुझे एक चीज बोला कि ईडी ने शराब घोटाला में रेड किया उसे कुछ नहीं मिला.'' उन्होंने पूछा कि शराब घोटाले का पैसा कहां है.
28 मार्च को सीएम केजरीवाल की ओर से बड़ा खुलासा करने का दावावहीं सुनीता केजरीवाल की तरफ से जारी किए गए वीडियो में 28 मार्च को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से बड़ा खुलासा करने का दावा किया गया है. इसके साथ ही कहा गया है कि केजरीवाल 28 मार्च को देश के सामने बताएंगे कि तथाकथित शराब घोटाले का पैसा कहां हैं?
‘क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं?’सुनीता केजरीवाल कहा कि मंगलवार की शाम को जेल में अपने पति से मिलने गई. उन्हें डायबिटीज है, शुगर लेवल ठीक नहीं चल रहे, लेकिन निश्चय दृढ़ है. दो दिन पहले उन्होंने दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को संदेश भेजा था. उन्होंने एक पत्र लिखा थ कि सीवर और पानी की समस्याओं का समाधान किया जाए. बताइये इसमें क्या गलत किया. लोगों की समस्याओं का समाधान तो होना ही चाहिए. इस बात पर भी केंद्र सरकार ने आप के सीएम पर केस कर दिया. क्या ये लोग दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं? क्या ये चाहते हैं लोग समस्याओं से जूझते रहें? इस बात को लेकर अरविंद केजरीवाल परेशान हैं.
अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कहा कि वे बहुत सच्चे देशभक्त निडर और साहसी व्यक्ति हैं. उनकी लंबी आयु, सेहत और सफलता की कामना करना. उन्होंने कहा है मेरा शरीर जेल में है. लेकिन, आत्मा आप सबके बीच है. आंखें बंद करो तो मुझे अपने आस-पास ही महसूस करोगे.
यह भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Arrest: BJP ने फिर की CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग, बोले- ‘AAP चोरों को बचा रही है’