Stray Dog Terror Raged In Delhi Budget Session: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 2023 का आज अंतिम दिन है. बुधवार को सत्र के दौरान बेहद चौंकाने वाला एक विषय सामने आया. दिल्ली के बीजेपी विधायक अजय महावर (BJP MLA Ajay Mahawar) ने कुत्तों और अन्य जानवरों से संबंधित घटनाओं के राजधानी में बढ़ने और उनके आतंक का मुद्दा सदन में उठाया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रतिदिन आवारा कुत्तों (Stray dog Terror) व अन्य जानवरों के काटने से संबंधित लगभग 100 घटनाएं सामने आ रही हैं जिसमें आम लोग शिकार हो रहे हैं. उन्होंने लोगों को इससे निजात दिलाने के लिए सोमनाथ भारती कमेटी की सिफारिशों को लागू करने की मांग की. 


दिल्ली सरकार ने दिसंबर, 2019 में इस मामले से जुड़े सभी तथ्यों का गहन अध्ययन करने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती के नेतृत्व में एक रिपोर्ट तैयार की थी.  बीजेपी विधायक अजय महावर ने कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोग आवारा कुत्ते के आतंक से त्रस्त हैं. दिल्ली सरकार को मामले को गंभीरता से लेते हुए इस मसले पर सख्त फैसले लेने की जरूरत है.


सिर्फ MCD के भरोसे ना रहे दिल्ली सरकार


दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बीजेपी से विधायक अजय महावर ने कुत्तों के काटने की घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि राजधानी में कुत्तों के काटने से संबंधित प्रतिदिन लगभग 100 घटनाएं सामने आ रही हैं. आवश्यकता है कि ऐसे मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए इस पर कड़े फैसले लिए जाएं. इससे पहले दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की अध्यक्षता में तैयार की गई 2019 दिसंबर में एक कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल लागू किया जाए. इस मामले में व्यापक रिसर्च किया है. खास तौर पर आवारा कुत्तों व अन्य पशुओं के लिए क्षेत्र अनुसार एक बेहतर इंतजाम किया जाए. इनकी बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम को लेकर भी आवश्यक फैसले लिए जाएं. राजधानी में बढ़ती आवारा कुत्तों के काटने की घटनाएं काफी गंभीर विषय हो चुका है. इऐसे मामलों में केवल नगर निगम पर ही निर्भर रहना पर्याप्त नहीं है.


 लोगों में भी भय का माहौल


 दिल्ली के कुछ इलाकों में बच्चों को कुत्तों के काटने की घटनाएं बढ़ने से आम लोगों में भी इसको लेकर भय का माहौल है.  खासतौर पर बड़े सोसाइटी में लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने में भी कभी-कभी सहमें नजर आ रहे हैं. उनकी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली सरकार से खास अपील है कि कुत्तों की बढ़ती जनसंख्या की रोकथाम के लिए कड़े फैसले लिए जाएं. इसके साथ ही आवारा पशुओं के रहने खाने और स्वास्थ संबंधित व्यवस्थाओं का देखभाल करने के लिए एक निर्धारित स्थान बनाया जाए.


यह भी पढ़ेंः MCD Budget 2023: एमसीडी बजट सत्र पर भी विवाद, BJP नेता ने AAP पर लगाए ये आरोप, विपक्ष को नहीं दिया जा रहा...