Ballimaran new electricity meter special camp: अगर आप दिल्ली में रहते हैं और नए बिजली के मीटर लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं तो एक अच्छी खबर है. दरअसल नए बिजली मीटर लगाने के लिए बल्लीमारान में एक विशेष शिविर का आयोजन होने जा रहा है. मीटर लगवाने में हो रही देरी को देखते हुए दिल्ली के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन की अध्यधता में हुई उर्जा विभाग की बैठक में ये फैसला लिया गया.


लोग कर रहे हैं कनेक्शन में देरी की शिकायत


मंत्री इमरान हुसैन ने बैठक में उनके कैंप कार्यालय में पिछले दिनों आयोजित बीएसईएस विशेष शिविर में आवेदन के बाद भी नए बिजली कनेक्शन में हो रही देरी की शिकायत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि हर दिन बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी बीएसईएस से संबंधित मीटर कनेक्शन, बिजली के बिलों, मीटर लोड की दिक्कतों को लेकर कैंप कार्यालय में आते हैं. जिससे जल्द निपटने की आवश्यकता है.


अधिकारी बोलें- लगवाए जा रहे हैं कनेक्शन


इस मौके पर मंत्री ने बिजली से संबंधित शिकायतों को जल्द हल करने के लिए बीएसईएस अधिकारियों से विशेष शिविर के लिए तैयार रहने को कहा. वहीं बैठक में बीएसईएस के अधिकारियों ने बताया कि जमा किए गए आवेदनों की जांच और सत्यापन का काम लगभग पूरा हो चुका है. अधिकांश कनेक्शन लगवाए जा चुके हैं या लगाए जा रहे हैं. जल्दी ही इसे पूरा कर लिया जाएगा.


आपको बता दें कि इस बैठक में डीईआरसी और बीएसईएस के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. बैठक में उर्जा विभाग के विशेष सचिव, डीईआरसी, उर्जा विभाग और बीएसईएस के वरिष्ठ अधिकारियों भी शामलि हुए.


ये भी पढ़ें-


CDS Bipin Rawat Death News Live: CDS जनरल रावत की मौत पर लोकसभा में बोले राजनाथ सिंह, एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम कर रही है जांच


Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर आज लाया जाएगा दिल्ली, कल होगा अंतिम संस्कार