Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में लगातार गैम्बलिंग के मामले सामने आ रहे हैं. इसे लेकर अलग-अलग जिलों की पुलिस कार्रवाई भी कर रही है. ऐसे ही एक बड़े मामले में दक्षिणी दिल्ली (South Delhi) की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने 30 गैम्बलरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से 780 प्लेइंग कार्ड, चार्ट, नोटपैड, वायरलेस सेट और दांव पर लगे 21 हजार से ज्यादा कैश बरामद किया है.
डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि जिले में संगठित अपराध पर अंकुश के लगाने के लिए स्पेशल स्टाफ पुलिस को संवेदनशील जगहों पर निगरानी रखने और संदिग्धों की जांच के लिए निर्देशित किया गया था. जिससे स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाया जा सके. इस पर काम करते हुए पुलिस टीम के सूत्रों को सक्रिय कर जानकारियों को विकसित करने और जेल से बेल पर बाहर आए अपराधियों की निगरानी का आदेश दिया गया था. इसी कड़ी में पुलिस टीम को सूत्रों से बड़े पैमाने पर गैम्बलिंग किए जाने की सूचना मिली थी.
पुलिस रेड में 30 आरोपी गिरफ्तार इसमें उन्हें पता चला कि संगम विहार के गली नंबर 20 में गैम्बलिंग का अड्डा चल रहा है और काफी लोग इसमें शामिल हैं. जिस पर प्रतिक्रिया करते हुए ऑपरेशन एसीपी राजेश कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अतुल त्यागी, सब इंस्पेक्टर जयकिशन योगेश दयानंद, सहायक सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार, संजय, हेड कांस्टेबल पंकज, राकेश, संदीप, कॉन्स्टेबल अखिलेश, अशोक, संदीप पुनिया की टीम ने उस लोकेशन के बारे में और जानकारी इकट्ठा की.इसके बाद वहां पर छापा मारकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों के रहने वाले हैं. इनके खिलाफ नेब सराय थाने में गैंबलिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की कार्रवाई पुलिस टीम के द्वारा की जा रही है.