Congress Flag Fallen Down While Hoisting: कांग्रेस के 137वें स्थापना दिवस समारोह के दौरान पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज जब कांग्रेस का झंडा फहराने की कोशिश की तो वह खंभे से गिर गया. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में सोनिया गांधी झंडा फहराने के लिए रस्सी खींचती हुई दिखाई दे रही हैं, जब एक कांग्रेस कार्यकर्ता मदद करने की कोशिश करता है और रस्सी को तेजी से झटका देता है तो झंडा नीचे आकर सोनिया गांधी के हाथों पर गिर जाता है. बाद में सोनिया गांधी और कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं जैसे पवन बंसल और केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के झंडे को थामे रखा. बाद में कांग्रेस का एक कार्यकर्ता झंडे को ठीक से बांधने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल कर चौकी पर चढ़ गया.
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
समारोह में शामिल होने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल थे. स्थापना दिवस को लेकर राहुल गांधी ने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि उन्हें उस पार्टी में होने पर गर्व है जिसने भारत में लोकतंत्र की नींव रखी. उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस हैं- वह पार्टी जिसने हमारे लोकतंत्र की नींव रखी और हमें इस विरासत पर गर्व है. कांग्रेस स्थापना दिवस की शुभकामनाएं. बता दें कि कांग्रेस जिसे अक्सर भारतीय राजनीति की सबसे पुरानी पार्टी कहा जाता है, का गठन 28 दिसंबर, 1885 को हुआ था.
यह भी पढ़ें-
Omicron: ओमिक्रोन वेरिएंट के बढ़ते खतरों के बीच हवाई यात्रा पर बुरा असर, दुनिया भर में 11500 उड़ानें रद्द