Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फोरेंसिक लैब के सूत्रों के मुताबिक फोरेंसिक जांच में श्रद्धा की हत्या की पुष्टि हुई है. फोरेंसिक लैब ने ब्लड क्लॉट और जंगल में मिली हड्डियों का  श्रद्धा के पिता के डीएनए (DNA) सेंपल से मिलान किया है. फोरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने ही श्रद्धा को मारा है. जंगल से बरामद हुईं कुछ हड्डियों और टाइल्स के बीच में मिले खून ने इसका खुलासा किया है. 

फोरेंसिक टीम ने दिल्ली पुलिस को मौखिक जानकारी देदी है. हालांकि पूरी रिपोर्ट देने में कुछ दिन का समय लगेगा. पुलिस के द्वारा जमा किए एग्जाबिट की जांच के बाद शुरुआती जांच में हुई श्रद्धा के मर्डर की पुष्टि हुई है. इस जांच में आरी से बॉडी काटने के निशान मिले हैं और पुलिस को अब रिपोर्ट का इंतजार है.

साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब पूनावाला की होगी पेशी

वहीं आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में आरोपी आफताब पूनावाला को पेश किया जाएगा. माना जा रहा है कि पुलिस कोर्ट में आरोपी पूनावाला की हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी, क्योंकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट भी शुक्रवार को अधूरा रह गया था. इसके बाद आफताब का नार्को टेस्ट कराए जाने की भी तैयारी है.

आफताब का तीन राउंड पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ

श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस सबूतों की जांच में जुटी हुई और वहीं तीन दिनों से अधिकारी उससे सवाल पूछ रहे हैं. आरोपी आफताब का तीन राउंड में पॉलीग्राफ टेस्ट हो चुका है, लेकिन पुलिस उसके जवाब से संतुष्ट नहीं है. बता दें कि 18 मई को पूनावाला ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए. 18 दिनों के समय में आफताब ने उसके शरीर के अंगों को दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर फेंक दिया है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Satyendra Jain Video: मसाज के बाद सत्येन्द्र जैन का जेल के अंदर से एक और वीडियो आया सामने, सस्पेंड जेल सुपरिटेंडेंट के साथ आए नजर