Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान के बाद अधिकांश सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल के आधार पर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी बदलाव संकेत दिए हैं. इस बीच दिल्ली AIMIM अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने ओखला सीट पर चुनाव जीतने का दावा किया है. उन्होंने यह दावा 6 फरवरी 2025 को एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल का सीट वाइज आंकड़ा सामने आने के बाद किया है.
दिल्ली AIMIM अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने एक्सिस माई इंडिया के सीएमडी प्रदीप गुप्ता के हवाले से कहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो ओखला सीट पर जीत दर्ज कर पार्टी नया इतिहास लिखने में कामयाब हो.
ओखला में AAP-AIMIM के बीच मुकाबला
शोएब जमई के मुताबिक ओखला सीट पर इस बार मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान और कांग्रेस प्रत्याशी अरीबा खान के बीच नहीं है. इस सीट पर अमानतुल्लाह को एआईएमआईएम प्रत्याशी शफा उर रहमान कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
एक्सिस माई इंडिया के दावों ने सबको चौंकाया
दरअसल, एक्सिस माई इंडिया सीएमडी प्रदीप गुप्ता ने एक टीवी न्यूज चैनल एक सवाल के जवाब में कहा है कि ओखला सीट पर एआईएमआईएम के प्रत्याशी जीत हासिल कर सकते हैं. एआईएमआईएम ने इस बाद दिल्ली 70 सीटों में से 2 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे. एआईएमआईएम ने मुस्तफाबाद सीट पर ताहिर हुसैन को प्रत्याशी बनाया है. चुनाव प्रचार के दौरान ताहिर हुसैन की सभाओं में काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन के रोड में चौंकाने वाली संख्या में लोग शामिल हुए थे.
ओखला सीट का बदलेगा इतिहास!
एआईएमआईएम दिल्ली प्रमुख शोएब जमई ने 5 फरवरी को मतदान के बाद कहा था कि कुछ राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ता साफ तौर पर कह रहे हैं कि हमने 'हक' को वोट दिया है. जुल्म के खिलाफ वोट दिया है. कुछ लोग जो विरोधी पक्ष की तरफ से बूथ पर खड़े थे, उन्होंने भी कहा कि उनका वोट पतंग को गया है. इस बार ओखला का सियासी माहौल बदला हुआ है. दुआ करता हूं इस बार मजलिस को कामयाबी मिले.