Shivraj Singh Chouhan on Arvind Kejriwal: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (26 जनवरी) को आम आदमी पार्टी (AAP) प्रमुख अरविंद केजरीवाल के लिए ‘शिकारी’ और ‘नटवरलाल’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "दिल्ली के मतदाता मुफ्त में सामान बांटने की अरविंद केजरीवाल की राजनीति के जाल में न फंसे.'’ 

वहीं, दिल्ली में लंबे समय ले चल रहे ‘शीश महल’ के मुद्दे पर भी शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रमुख ने किसी भी सरकारी लाभ को न लेने का संकल्प लिया था. इसके बावजूद उन्होंने महल बनवा लिया और राष्ट्रीय राजधानी में किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित रखा.

अरविंद केजरीवाल को बताया 'शिकारी' मुंडका निर्वाचन क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल की तुलना एक ऐसे शिकारी से की जो अपने शिकार के लिए जाल बिछाता है. उन्होंने लोगों को आम आदमी पार्टी के ‘झूठे वादों’ के प्रति आगाह किया. शिवराज चौहान ने कहा, ‘‘मैं आपसे निवेदन करने आया हूं. धोखे में फिर से मत आ जाना. ये बड़ा कलाकार है, नटवरलाल है.’’ 

फिर दिया 'बंटोगे तो कटोगे' का नाराइतना ही नहीं शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, ''दंगाइयों को संरक्षण देने वाले उम्मीदवार को जिताया तो जनता का भला नहीं हो सकता. खून से रंगे हाथों का साथ मत देना. एक रहोगे तो सेफ रहोगे और बंटेगे तो कटोगे. हम किसी को छेड़ेंगे नहीं, लेकिन बीजेपी का साफ कहना है कि अगर किसी ने हमें छेड़ा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं.''

5 फरवरी को मतदानदिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सभी 70 सीटों पर मतदान 5 फरवरी को होगा. वहीं, 8 फरवरी को मतगणना के बाद चुनावी नतीजों की घोषणा की जाएगी. 

यह भी पढ़ें: 'अगर कबाड़ विक्रेता या शराब दुकानों के हाथ लग गई...', AAP की महिला सम्मान योजना पर क्या बोलीं स्मृति ईरानी?