Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "वह जांच में शामिल होने से डरते हैं. जब आरोप लगाते हैं तो 'हिट एंड रन' और जब उन पर आरोप लगते हैं तो उन पर आउट एंड रन होने का आरोप लगता है. यह केवल उनका नहीं, बल्कि इंडिया गठबंधन का चरित्र बन गया है, लेकिन अरविंद केजरीवाल जी अब आप बच नही सकते. आपको ईडी के सवालों का जवाब देना होगा.
शहजाद पूनावाला ने आगे कहा कि अखिर इंसान कितना बदल जाता है. अगर आपको सियासी धर्मांतरण देखना तो आप सीएम अरविंद केजरीवाल को देख लीजिए. अन्ना आंदोलन से वो सियासी फलक पर आये. उस समय कहा करते थे कि जब किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का आरोप लगे तो उसे पहले इस्तीफा दे देना चाहिए. फिर जांच होगी. आज जब ईडी पांच-पांच बार समन भेजती है, तो इस्तीफा देना तो दूर, जांच से भी कतराने लगे हैं.
अभी तक आप कोर्ट क्यों नहीं गए?
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ड्रामा और धरना अब नहीं चलेगा.अब दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़े सवालों का जवाब देना होगा. किस प्रकार आपने ढ़ाई फीसदी कमिशन को बढ़ाकर 12 फीसद कर दिया. कैसे हजारों करोड़ शराब माफियाओं को कमाने दिया. किस प्रकार से ब्लैक लिस्टेड और मैन्युफैक्चिंरकग कंपनी को आने दिया. पहला पांच समन आया तो बहाना बनाने लगे. अब पांच समन आ चुके हैं, तो आप कहते हैं कि ये विद्वेषपूर्ण कार्रवाई है. जब ऐसा हुआ तो आप कोर्ट क्यों नहीं गए? केजरीवाल जी ड्रामा छोड़िए, ये बताइए कि अब आप कब शराब घोटाले से जुड़े सवालों का जवाब देंगे.
Delhi Police का एक्शन, MLA खरीद फरोख्त मामले में नोटिस थमाने आतिशी के घर पहुंची क्राइम ब्रांच की टीम