Delhi Election 2025: 'दिल से बोल रहा हूं, दिल्ली में AAP...', आतिशी की जनसभा में बोले शत्रुघ्न सिन्हा
Delhi Assembly Election 2025: फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में इतना काम किया कि देश विदेश में उनके काम की न केवल चर्चा हो रही है, बल्कि धूम है.

Shatrughan Sinha On AAP: दिल्ली की सीएम और कालकाजी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के समर्थन में रविवार को टीएमसी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने जनसभा की. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के कामों की पूरे देश और दुनिया में धूम मची हुई है. इस बार भी आम आदमी पार्टी की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य, मोहल्ला क्लिनिक, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा कराने जैसा काम किसी ने नहीं किया.
टीएमसी सांसद के मुताबिक दिल्ली में आप सरकार के काम की नकल विरोधी दलों की सरकारें भी कर रही हैं. आज दिल्ली की लड़ाई जन शक्ति और धन शक्ति के बीच है. मुझे यकीन है कि दिल्ली की जन के समर्थक धन शक्ति वालों पर भारी पड़ेंगें.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "लोगों का इतना जोश देखने के बाद मुझे कुछ और कहने की आवश्यकता नहीं है. मैं अपनी शुभकामनाओं के साथ यही कह सकता हूं कि आम आदमी पार्टी की जीत यहां सुनिश्चित है. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में इतना काम किया है कि देश विदेश में उनके काम की न केवल चर्चा हो रही है, बल्कि धूम मची हुई है. समाज के हर तबके के लिए ऐसा ही काम पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वहां पर किया है."
AAP के विरोधियों को दी नसीहत
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "मैं बाकी प्रतिद्वंद्वियों से भी यही कहूंगा कि जिस तरह आम आदमी पार्टी जनता के लिए काम कर रही है इसी तरह वो भी पार्टी पॉलिटिक्स से ऊपर उठकर जनहित में वैसा काम करें. केवल केजरीवाल की कॉपी न करें, बल्कि उनकी तरह जो कहें वो करके भी दिखाएं. इस लोकतंत्र में सभी पार्टियों को चुनाव लड़ने का अधिकार है. लेकिन आज की लड़ाई जन शक्ति और धन शक्ति के बीच है. अक्सर धन शक्ति पर जन शक्ति भारी पड़ती है और इस बार भी दिल्ली की जनता उन पर भारी पड़ने वाली है."
पीएम मोदी ने नहीं किए अपने वादे पूरे
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "हमारे प्रधानमंत्री हमेशा प्रचार ही करते रहते हैं. वह हमारे मित्र हैं और हमार भी प्रधानमंत्री है. वो कहते हैं कि मैं 18 घंटे काम करता हूं. मैंने देखा है कि 18 में से 12 घंटे तो वह केवल प्रचार में लगा देते हैं. फिर चाहे वो एमएलए का चुनाव हो, सांसद या पार्षद का चुनाव हो. जहां भी चुनाव होते हैं वहां प्रधानमंत्री मोदी पहुंच जाते हैं. वह प्रचार करने जाएं लेकिन जनता से जो वादा करें उसे पूरा भी तो करें. उन्होंने 15-15 लाख देने का वादा किया था लेकिन अभी तक किसी को नहीं मिले."
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वादा किया था कि 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे. किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, लेकिन किसानों की आमदनी 35 रुपए प्रतिदिन से घटकर 27 रुपए प्रतिदिन हो गई है. अभी बजट की घोषणा हुई. उन्होंने हमारे पूर्वांचल के लिए कुछ बातें की. लेकिन उससे आम आदमी के जीवन से महंगाई दूर नहीं होगी. इसके अलावा उन्होंने बाकी देश के लिए कुछ नहीं किया. केवल बातें बड़ी-बड़ी हैं, दर्शन छोटे हैं.
शत्रुघ्न ने की केजरीवाल सरकार की तारीफ
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, आतिशी, संजय सिंह, सौरभ भारद्वाज और उनके सहयोगी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. मैं इधर-उधर देखकर या पढ़कर नहीं बोल रहा हूं और ना ही मैं मन की बात कर रहा हूं. मन की बात से जनता बोर हो गई है. मैं दिल की बात कर रहा हूं. आतिशी एक योग्य उम्मीदवार हैं. उनकी जीत तय है. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुझे इनके और आम आदमी पार्टी के समर्थन के लिए खास तौर से भेजा है.
फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय देश की पहली महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पीएम ने अपमान किया था. लोगों ने उसका भरपूर जवाब दिया था. इसी तरह दिल्ली की जनता भी अरविंद केजरीवाल को जिता कर आम आदमी पार्टी का परचम लहराएगी.
Source: IOCL






















