Syed Ahmed Bukhari Health Update: शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी की मौत की अफवाह को दिल्ली जामा मस्जिद ने खारिज किया है. जामा मस्जिद के अधिकारी अंसारुल हक ने बयान जारी किया है. उनके बयान को शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी के बेटे शाबान बुखारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
उन्होंने लिखा, ''अल्हम्दुलिल्लाह, सेहत ठीक है. जल्द डिस्चार्ज होंगे. दुआओं में याद रखें.'' इसके साथ ही सैयद अहमद बुखारी के पोते सैयद अरीब बुखारी ने लोगों के साथ अच्छी सेहत के लिए दुआ की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो शेयर किया है.
अंसारुल हक ने कहा, ''सैयद अहमद बुखारी ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.'' दरअसल, शुक्रवार को शाही इमाम को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कई यूजर्स ने दावा किया कि उनका इंतकाल हो गया है.
इन्हीं दावों को जामा मस्जिद प्रशासन ने खारिज किया है. उन्होंने कहा, ''अपोलो अस्तपाल नई दिल्ली में ईएनटी सर्जन ने शाही इमाम की सर्जरी की है. उन्होंने बताया है कि शाही इमाम की तबीयत ठीक है और जल्द ही इंशाल्लाह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो जाएंगे.''
शाही इमाम पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती है. उनके पोते सैयद अरीब बुखारी ने बुधवार (28 मई) को सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि उनके लिए दुआ कीजिए.
कुछ महीने पहले सैयद अहमद बुखारी के प्रोस्टेट ग्लैंड का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद उन्हें हाल में इन्फेक्शन हुआ, जिसके इलाज के लिए उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सैयद अहमद बुखारी जामा मस्जिद के 13वें शाही इमाम हैं. पिछले साल नवंबर में बुखारी ने बेटे शाबान बुखारी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया.