दिल्ली के सीमापुरी इलाके की बंगाली बस्ती में देर रात सनसनी फैल गई जब एक मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. उत्तर पूर्व जिला के DCP आशीष मिश्र ने बताया कि शनिवार की रात 12:14 बजे सीमापुरी पुलिस को सूचना मिली कि 22 वर्षीय युवक नाफिज की हत्या कर दी गई है. मृतक के जीजा मुजफ्फर ने बताया कि नाफिज इलाके में एक अस्थायी दुकान चलाता था. दुकान पर पैसों के लेन-देन को लेकर पड़ोसियों से अक्सर झगड़ा होता रहता था.

स्क्रूडाइवर से जानलेवा हमला बना मौत का कारण

शुक्रवार देर रात इसी विवाद ने खौफनाक मोड़ ले लिया. परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्यों ने नाफिज को घेर लिया और एक नुकीले हथियार जो कि स्क्रूडाइवर बताया जा रहा है, से उसके पेट में आरोपी ने लगातार कई वार कर दिया. वार इतना गहरा था कि नाफिज का अपने सासों से कंट्रोल खत्म हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

सभी आरोपी एक ही परिवार के

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी आरोपी एक ही परिवार से हैं, जिनमें दो सगे भाई, जीजा, मां और बहन शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों में 27 वर्षीय शेख इस्लाम (जिसने कथित रूप से चाकू मारा), उसका भाई सोहैल (20), जीजा नाज़रूल उर्फ नादेम (43), मां सलमा बेगम (55), और बहन मामुनी (32) शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली गहराया बाढ़ का संकट? देवेंद्र यादव ने रेखा गुप्ता सरकार पर उठाए सवाल, AAP पर भी किया तंज