Manoj Tiwari On Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर में 17 साल के लड़के की गुरुवार को हत्या के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को पहला बयान सामने आ गया है. मनोज तिवारी ने कहा है कि दलित युवक की हत्या गंभीर चिंता का विषय है. हत्यारोपियों के सख्त कार्रवाई होगी. इस घटना को लेकर लोगों का आक्रोश स्वभाविक है. 

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने एक्स पर कहा, "सीलमपुर में कुणाल नाम के 17 साल के दलित युवक की हत्या को अत्यंत चिंता का विषय है. मैं रात से ही जिले से लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से संपर्क में हूं. अधिकांश अपराधी चिन्हित हो गए हैं और बाकी की भी गहन पड़ताल जारी है. अपराधी कहीं भी छुपने की कोशिश करें जल्द ही गिरफ्तार होंगे और कड़ी सजा मिलेगी."

सभी से की शांति बनाए रखने की अपील

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वो संयम रखें. दिल्ली पुलिस को कार्रवाई में बाधा ना हो ऐसा प्रयास करें. मैं भी 2:30 पीएम तक मौके पर पहुंच रहा हूं.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र के जे-ब्लॉक में 17 वर्षीय लड़के की बेरहमी से चाकू घोंपकर हत्या गुरुवार को हत्या कर दी गई. मृतक के पहचान राजवीर के बेटे कुणाल के रूप में हुई है. लड़के पर गुरुवार शाम करीब 7:38 बजे हमला हुआ था. कुणाल को तुरंत इलाज के लिए जेपीसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा, पुलिस लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.