Saurabh Bhardwaj Reaction: दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आज से लागू नए आपराधिक कानूनों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि तीनों नए कानूनों में खामियां तो नहीं हैं, लेकिन उसे जिस तरह से लागू किया गया है वो गलत है. सरकार को पहले उन्हीं पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार ने आज से ही तीनों आपराधिक कानूनों को लागू कर दिया. 

सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा? आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'मेरा मानना ​​है कि कानूनों में कोई खामी नहीं है. खामियां उनके क्रियान्वयन में हैं, जांच एजेंसियों में हैं, पुलिस उन कानूनों पर कार्रवाई नहीं करती. मुझे लगता है कि नए कानूनों के कारण आने वाले कई सालों तक बहुत भ्रम की स्थिति बनी रहेगी. एक आम नागरिक जिसने बड़ी मुश्किल से कुछ कानूनों को समझा, उसे अपना केस दर्ज करवाने में, उन धाराओं के तहत केस दर्ज करवाने में दिक्कत आएगी, जिसके तहत केस दर्ज होना है. मुझे लगता है कि इससे पुलिस की मनमानी बढ़ेगी."

इससे होंगे कई बड़े बदलाव 

बता दें कि तीनों नए आपराधिक कानून ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और 1872 के भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे. इन नए कानून के नाम भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं. इसे फरवरी 2024 महीने में तीनों आपराधिक कानूनों का गजट नोटिफिकेशन जारी हुआ था. केंद्र सरकार का कहना है कि नए आपराधिक कानूनों के लागू होने से आने वाले वर्षों में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे.

Arvind Kejriwal: 'उनका क्या...', सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर संजय सिंह का BJP से सवाल