Delhi News: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा सीएम को समन जारी करने के बाद अरविंद केजरीवाल को लेकर दिल्ली के सियासी गलियारे में चर्चा चरम पर है. इस बीच यह पूछ जाने पर कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 2 नवंबर तक गिरफ्तार हो जाते हैं तो आम आदमी पार्टी की रणनीति क्या होगी? इस सवाल के जवाब में दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इस मसले पर आगे की रणनीति पार्टी के वरिष्ठ नेता तय करेंगे.

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पार्टी की रणनीति वरिष्ठ नेता तय करेंगे. इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर पूरी पार्टी जेल में होगी या सारे नेता ही जेल में डाल दिए जाएंगे तो सरकार और पार्टी भी जेल से ही चलेगी। बीजेपी यही चाहती है. केंद्र सरकार भी यही चाहती है. आप ही बताओ हर कोई जेल में होगा तो सरकार भी वहीं से चलेगी न. वे चाहते हैं कि मुफ्त शिक्षा, मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, मुफ्त तीर्थयात्रा, अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक सब बंद हो जाएं, सब ठप हो जाएं. यही चाहती है केंद्र सरकार न,लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ऐसा नहीं होने देंगे, चाहे जो हो जाए. 

अंदाजा नहीं था बीजेपी इस हद तक गिरेगी

इससे पहले मंत्री आतिशी ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी को ED ने 2 नवंबर को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया है. सिर्फ इसलिए, क्योंकि मोदी जी AAP को खत्म करना चाहते हैं. उन्हें अरविंद केजरीवाल जी से डर लगता है. ED के पीछे छुपकर खौफ में बैठी भारतीय जनता पार्टी अब इस हद तक गिरेगी, इसका आप अंदाजा नहीं सकते हैं. पर ये तो शुरुआत है, आगे तो अभी बहुत कुछ होना है. 

AAP को खत्म करने की साजिश

वहीं, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि वो सीएम अरविंद केजरीवाल जी को ईडी के जरिए गिरफ्तार कराना चाहती है. ईडी भी ऐसा करने के लिए तैयार बैठी है. यह सिलसिला यहीं तक सीमित रहने वाला नहीं है. दिल्ली के बाद यह सिलसिला झारखंड, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों तक में रिपीट होगा. ऐसा बीजेपी वाले चुनाव हार का आभास होने की डर से कर रहे हैं. यही वजह है कि इंडिया गठबंधन के नेताओं को परेशान करने का काम जारी है. यह आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है. 

Karwa Chauth 2023: अरविंद केजरीवाल ने करवा चौथ पर सुहागिन माताओं-बहनों को दी शुभकामनाएं, जानें और क्या कहा?