लुधियाना-विसावदर उपचुनाव में जीत पर AAP की पहली प्रतिक्रिया- 'राजनीतिक विश्लेषक कहते थे कि...'
AAP on Bypoll Election Results: सौरभ भारद्वाज ने गुजरात और पंजाब उपचुनावों में पार्टी की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि गुजरात में BJP को हराना एक बड़ा राजनीतिक संदेश है.

Saurabh Bharadwaj Reaction on AAP Win in Bypoll Results: गुजरात की विसावदर विधानसभा और पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत हुई है. इसको लेकर पार्टी की ओर से पहली प्रतिक्रिया आ गई है. आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाक का कहना है, "गुजरात में विसावदर सीट पर BJP को हराकर आम आदमी पार्टी जीती है. यह अपने आप में एक बड़ा राजनीति संदेश है."
बीजेपी पर तंज कसते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, "आप को छल-कपट से दिल्ली में हराकर बीजेपी कह रही थी कि उन्होंने आम आदमी पार्टी को खत्म कर दिया है. आज इस जीत से अरविंद केजरीवाल की राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी और धमाकेदार री-एंट्री हुई है."
उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि धन्ना सेठों की पार्टी BJP को बड़ा झटका लगा है. पूरे देश के आमजन और गरीब लोगों का विश्वास एक बार फिर से चुनावी प्रणाली में बढ़ा है."
VIDEO | On results of bypolls, Delhi AAP chief Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) says, "The results of five bypolls have come, AAP won two; Congress, TMC, BJP won one each. It is a big political message. The BJP was saying that AAP was finished, but I feel that Arvind Kejriwal… pic.twitter.com/7csV0qH0aV
— Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2025
'लोग कहते थे केजरीवाल हाशिए पर चले जाएंगे'- सौरभ भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज का कहना है, "यह आप के लिए बहुत बड़ी जीत है. राजनीतिक विश्लेषक कह रहे थे कि 'आप' पार्टी के रूप में खत्म हो जाएगी, लेकिन दिल्ली में हार के बाद आप लुधियाना पश्चिम (विधानसभा उपचुनाव) जीत रही है और हम बीजेपी के गढ़ गुजरात में भी उपचुनाव में बहुत बड़े अंतर से जीत रहे हैं. मुझे लगता है कि यह एक बड़ी जीत है. कुछ लोग कहते थे कि अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजनीति में हाशिए पर चले जाएंगे; यह एक शानदार वापसी है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















