Saurabh Bhardwaj on AAP Councillors Resignation: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने पार्टी छोड़कर नई राजनीतिक राह पकड़ने वाले नेताओं पर बड़ा बयान दिया है. हाल ही में 15 AAP पार्षदों के इस्तीफे और नई पार्टी बनाने की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला. 

सौरभ भारद्वाज ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए बयान में कहा, "जो भी पार्टी छोड़ कर जाता है, बीजेपी उसे एक लाइन देती है और वो वही लाइन बोलते हैं. कोई यह नहीं कहेगा कि पार्टी बहुत अच्छी थी लेकिन मैं गलत था, इसलिए छोड़ दी. हर कोई यही कहेगा कि पार्टी खराब थी और मैं अच्छा था."

कोई भी बीजेपी में सीधे शामिल नहीं होता- सौरभ भारद्वाजसौरभ भारद्वाज के इस बयान के जरिए उन्होंने यह स्पष्ट संकेत दिया कि बीजेपी 'ऑपरेशन लोटस' के तहत विपक्षी दलों के नेताओं को तोड़ने की रणनीति पर काम कर रही है. उन्होंने पूर्व मंत्री राज कुमार आनंद का उदाहरण देते हुए कहा, "राज कुमार आनंद भी तो बीजेपी में सीधे नहीं गए थे. पहले वो अकेले रहे, फिर कुछ समय बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में रहे और फिर अंत में बीजेपी में शामिल हो गए." इससे यह साफ होता है कि बीजेपी अब सीधे नेताओं को अपनी पार्टी में नहीं लेती, बल्कि उन्हें पहले इधर-उधर भेजती है ताकि 'ऑपरेशन लोटस' के आरोपों से बचा जा सके.

बीजेपी दिखाती है कि लोग खुद अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ रहे- सौरभ भारद्वाजभारद्वाज ने यह भी कहा कि बीजेपी इस रणनीति के जरिए यह दिखाना चाहती है कि लोग खुद अपनी मर्जी से पार्टी छोड़ रहे हैं और फिर बाद में बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि यह सिर्फ एक भ्रम फैलाने की कोशिश है ताकि बीजेपी अपनी छवि को साफ-सुथरा दिखा सके, जबकि असलियत इसके बिल्कुल उलट है. AAP नेता का यह बयान राजनीतिक हलकों में हलचल मचा रहा है और आगामी समय में इसका असर राजधानी की राजनीति पर दिख सकता है.

बता दें कि दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के 15 नगर पार्षदों ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इन्होंने इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से तीसरा मोर्चा बनाने की घोषणा भी कर दी है जिसका नेतृत्व मुकेश गोयल करेंगे.