दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता और मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी के बाद सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता उदित राज ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उनका कहना है कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और पुलिस जैसी जांच एजेंसियां केवल विपक्षी दलों को टारगेट करती हैं.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि अगर सौरभ भारद्वाज बीजेपी में शामिल हो जाएं तो उन पर कोई कार्रवाई नहीं होगी. उन्होंने कहा, "विपक्ष चाहे गलती करे या न करे, एजेंसियां सिर्फ विपक्ष के पीछे ही लगाई जाती हैं. लेकिन जो बीजेपी में चले जाते हैं, उनके सारे पाप धुल जाते हैं."
बड़े नेताओं के नाम गिनाए
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ऐसे कई उदाहरण हैं जहां बीजेपी में शामिल होते ही नेताओं पर लगे बड़े-बड़े आरोप गायब हो गए. उन्होंने अजीत पवार, हेमंत बिस्वा सरमा, सुवेंदु अधिकारी और नारायण राणे के नाम गिनाए.
उदित राज बोले, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत पवार पर 70 हजार करोड़ का घोटाले का आरोप लगाया था और कहा था जेल भेजकर रहूंगा. ईडी और इनकम टैक्स ने छापेमारी भी की, लेकिन आज वही अजीत पवार उपमुख्यमंत्री बने बैठे हैं."
ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर के अलावा 13 और ठिकानों पर भी छापेमारी की है. यह कार्रवाई हॉस्पिटल कंस्ट्रक्शन से जुड़े कथित घोटाले को लेकर की गई है. एजेंसी का दावा है कि इस मामले में गड़बड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के सबूत मिले हैं.
इस रेड के बाद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही बीजेपी और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. दोनों का आरोप है कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल केवल राजनीतिक दबाव बनाने और विपक्ष को कमजोर करने के लिए किया जा रहा है.