Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. आप के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार को बीजेपी ने आम आदमी पार्टी, पंजाब सरकार और पंजाब भवन को बदनाम करने के लिए एक फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल किया.
संजय सिंह ने कहा कि पंजाब भवन के सामने पंजाब की नंबर प्लेट लगी क्रेटा गाड़ी खड़ी कर दी गई और उसमें ‘‘आप’’ के पर्चे, पोस्टर और रुपए दिखाए गए. यह गाड़ी पंजाब सरकार की नहीं है. गाड़ी पर जो फर्जी नंबर प्लेट है, उस नंबर पर सेना के एक अधिकारी के नाम से फोर्ड ईकोस्पोर्ट रजिस्टर्ड है. बीजेपी और दिल्ली पुलिस के संरक्षण के बिना दिल्ली में एक फर्जी नंबर की गाड़ी का घूमना संभव ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि चुनाव आयोग जांच कर सच्चाई सामने लाए. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर कहा कि बीजेपी राजनीति के चलते ऐसे काम कर रही है जिससे अब दिल्ली में स्थित विभिन्न राज्यों के भवनों को बदनाम करने की मुहिम शुरू हो जाएगी. बुधवार की घटना ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली में अब अलग-अलग राज्यों के भवन भी सुरक्षित नहीं हैं. ये लोग कहीं भी बम रखवा देंगे या किसी घटना को अंजाम दिलवा देंगे.
संजय सिंह ने बताया कि पंजाब की सरकार ने जब इस गाड़ी के बारे में पता किया तो उन्होंने बताया कि उनकी सरकार में कोई हुंडई क्रेटा गाड़ी लगी ही नहीं है. यानि पंजाब की सरकार ने ऐसी किसी गाड़ी को अपने काम के लिए किराए पर लिया ही नहीं है.
उन्होंने कहा कि इसके बाद पंजाब सरकार ने पता किया कि वह नंबर किसके नाम पर है तो पता चला कि वह गाड़ी पठानकोट के आर्मी डेंटल मेडिकल कॉलेज के मेजर अनुभव शिवपुरी के नाम पर है. मेजर अनुभव शिवपुरी ने तीन साल तक पठानकोट में काम किया है और अभी महाराष्ट्र के पुणे में तैनात हैं.
संजय सिंह ने चुनाव आयोग से सवाल करते हुए कहा कि क्या वह इस तरह दिल्ली में चुनाव करा रहा है? नई दिल्ली विधानसभा में चुनाव आयोग की नाक के नीचे इस तरह की घटना की जा रही है जहां आम आदमी पार्टी, पंजाब सरकार और पंजाब भवन को बदनाम करने के लिए एक फर्जी नंबर प्लेट की गाड़ी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने उठाया पूर्वांचलियों का मुद्दा, महाकुंभ में भगदड़ को लेकर BJP पर साधा निशाना