Delhi News: केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम की घोषणा की है. इस स्कीम को आम आदमी पार्टी ने  न्यू पेंशन स्कीम से भी बदतर और खराब करार दिया है. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''यह देश के कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है. इस पेंशन स्कीम के साथ अर्ध सैनिक बलों को निकाल कर  बाहर कर दिया. वे इस दायरे में नहीं आएंगे क्योंकि उनकी 25 साल की सर्विस नहीं होती है.''

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में संजय सिंह ने कहा, ''25 साल की सर्विस होगी तभी उनको फायदा देंगे. दूसरी बात इसमें यह है कि जब से आपने अपनी नौकरी शुरू की, जैसे 40 साल नौकरी की तो हर महीने पेंशन के नाम पर10 प्रतिशत सैलरी से कटेगा, पूरा पैसा सरकार अपने पास रख लेगी. पूरा का पूरा पैसा सरकार रख लेगी. उसके बाद क्या करेगी. अंतिम के 12 महीने उसका औसत निकलाकर छह महीने की तनख्वाह कैश में दे दी जाएगी. औसत सैलरी निकालकर आधा पेंशन देगी.'' 

ओपीएस लागू करे सरकार- आपसंजय सिंह ने ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करने की मांग करते हुए कहा कि देश के लाखों कर्मचारी खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा, ''बहुत बड़ा अमाउंट कर्मचारियों का मार लिया गया. दूसरी चीज आपने अर्ध सैनिक बलों को बाहर कर दिया. 20 साल से बढ़ाकर 25 साल की न्यूनतम सर्विस कर दी. जिनकी 25 साल होगी वही यूनिफाइड स्कीम के दायरे में आएंंगे. एनपीएस से भी ज्यादा बदतर यूपीएस आया है.

पेंशन की पात्रता के लिए सर्विस टाइम 20 साल की जाएगी- आपआप सांसद ने कहा, '' मोदी सरकार ने कर्मचारियों के साथ धोखा किया है. देश के कर्मचारी ये समझते हैं और उसको जवाब देंगे. पुरानी पंशन स्कीम बहाल करने में क्या दिक्कत है. ओपीसी बहाल कीजिए. सर्विस टाइम 20 साल है वो रखिए, आपने 25 साल कर दिया.''

ये भी पढ़ें - दिल्ली में 10 साल का बच्चा बैग में पिस्तौल लेकर पहुंचा स्कूल, जब टीचर को पता चला तो उठाया ये कदम