Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के आवास पर ईडी (ED) की छापेमारी को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) में मंत्री आतिशी (Atishi) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. आतिशी ने कहा है कि पिछले 15 महीने से इस तथाकथित शराब घोटाले में सीबीआई-ईडी जांच कर रही है. लेकिन, अभी तक एक रुपए का भ्रष्टाचार केंद्र सरकार और उनकी सारी एजेंसियां न साबित कर पाई हैं और न ही कोई सबूत दे पाई हैं. यह दिखाता है कि बीजेपी को आप से डर लगता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता है कि वे लोकसभा चुनाव हार रहे हैं.


इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरावील ने कहा कि कथित शराब घोटाले की जांच एक साल से चल रही है, लेकिन अभी तक कुछ नहीं मिला. पत्रकारों के परिसरों पर छापे मारने के बाद संजय सिंह के परिसर पर छापे मारे गए. चुनावों तक ऐसी छापेमारी जारी रहेगी. संजय सिंह के आवास पर कुछ भी नहीं मिलेगा. यह हताशा को दर्शाता है. केजरीवाल ने आगे कहा कि जब कोई हार रहा होता है तो वह ऐसे कदम उठाता है, लेकिन हमें डरने की जरूरत नहीं है.


संजय सिंह के घर सुबह सात बजे पहुंची ईडी की टीम


बता दें कि ईडी ने दिल्‍ली आबकारी घोटाले के सिलसिले में आप के राज्‍यसभा सांसद संजय सिंह के घर पर बुधवार को छापेमारी की. ईडी की एक टीम सुबह सात बजे सांसद के आवास पर पहुंची और छापेमारी के साथ ही तलाशी अभियान शुरू किया. ईडी का मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर एक प्राथमिकी पर आधारित है. फिलहाल, ईडी ने चार आरोप पत्र दायर किए हैं और मामले की आगे की जांच कर रही है.


चार्जशीट में इतनी बार आया है संजय सिंह का नाम


सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह का नाम आरोप पत्र में चार बार आया है, जिनमें से एक गलती से था. टाइप करते समय दिल्ली के आबकारी आयुक्‍त राहुल सिंह का नाम गलती से संजय सिंह टाइप हो गया. गौरतलब है कि यह तलाशी दिन में सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई से पहले हुई. संजय सिंह के आवास के अलावा, ईडी के अधिकारी मामले से जुड़े अन्य लोगों के परिसरों पर भी छापेमारी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Sanjay Singh ED Raids: बांसुरी का संजय सिंह पर हमला, बोलीं- 'भ्रष्टाचार में लिप्त हैं AAP के नेता, इसलिए ED ने की छापेमारी'