Sanjay Singh News: यूपी के दुकानों में नेमप्लेट को लेकर योगी सरकार के फैसले के खिलाफ AAP नेता संजय सिंह ने संसद में चर्चा की मांग की है. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर लिखा, ''राज्यसभा में यूपी सरकार गैरसंवैधानिक आदेश के खिलाफ नियम 267 के तहत चर्चा की मांग की. ये देश नहीं बंटने दूंगा. भेदभाव नहीं फैलाने दूंगा.''

संजय सिंह ने कहा, ''निवेदन के साथ आपके संज्ञान हेतु प्रेषित है कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा एक गैर-संवैधानिक आदेश जारी किया गया है, जिसमें दुकानदारों को कावड़ मार्ग पर नेमप्लेट लगाने को कहा गया है.''

जाति धर्म के आधार पर नफरत फैलने की आशंका- संजय सिंह

राज्यसभा सांसद ने कहा, ''इससे जाति धर्म के आधार पर नफरत और झगड़े फैलने की आशंका है. अतः उपरोक्त विकट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आपसे विनम्र अनुरोध है कि नियम 267 के तहत सदन के अन्य कार्यों को स्थगित कर इस संवेदनशील विषय पर सदन में चर्चा कराई जाए.''

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा को लेकर जारी आदेश में कहा है कि सभी दुकानदार अपने दुकान के मालिकों के नाम बड़े अक्षरों में दुकान के आगे लिखें.

इस फैसले की विपक्षी दलों समेत एनडीए में शामिल दलों ने भी आलोचना की है. विपक्षी दलों का कहना है कि यूपी सरकार के इस फैसले से नफरत की भावना बढ़ेगी.

एनडीए में भी विरोध

वहीं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने योगी सरकार से कहा है कि ये फैसला वापस लें. 

Delhi Election 2025: दिल्ली के दलित मतदाताओं को रिझाने के लिए BJP ने तैयार की खास रणनीति, जानें क्यों?