प्रधानमंत्री मोदी की चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक पर AAP नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या आप भूल गए कि प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के लिए क्या-क्या नहीं किया?. भारत ने चीन को 40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार दिया लेकिन बदले में चीन ने जख्म दिए, धोखा दिया. उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन पाकिस्तान के समर्थन में खड़ा था लेकिन आज अचानक क्या बदल गया?.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मैं पिछले दो-तीन दिन से देख रहा हूं कि मोदी भक्त चिल्ला चिल्लाकर जिनपिंग जिनपिंग कर रहे हैं. क्या आप भूल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ क्या-क्या नहीं किया?. चीन के राष्ट्रपति को अहमदाबाद में झूला झुलाया है. पिछले 6 सालों में भारत में जो चीन से आयात हुआ है, वो 40 लाख करोड़ रुपये का हुआ है. पीएम नरेंद्र मोदी ने 40 लाख करोड़ रुपये का व्यापार चीन को दिया. बदले में चीन ने हमको क्या दिया? घाव, घाव पर घाव, धोखे पर धोखा दिया.''
'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के साथ खड़ा था चीन'
उन्होंने आगे कहा, ''क्या हम भूल गए कि गलवान घाटी में हमारे 20 जवान शहीद हुए थे. क्या हम भूल गए कि अभी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जब भारत और पाकिस्तान के बीच लड़ाई चल रही थी, उस वक्त चीन किसके साथ खड़ा था. सीना ठोककर पाकिस्तान के साथ खड़ा था. उसने पाकिस्तान को मिसाइल और ड्रोन दिए. उसने पाकिस्तान को तमाम हथियार उपलब्ध कराए.''
'कभी ट्रंप तो कभी जिनपिंग के गले पड़ जाते हैं'
संजय सिंह ने ये भी कहा, ''भारत की सरकार ने सदन में इस बात को स्वीकार किया कि इस बार दरअसल हम दो देशों से युद्ध लड़ रहे थे, एक पाकिस्तान और दूसरा चीन. इसको सभी ने स्वीकार किया और आज अचानक क्या बदल गया? आप ऐसे ही डोनाल्ड ट्रंप के गले पड़ जाते हैं, देश के स्वाभिमान और सम्मान को गिरवी रख देते हो. ऐसे ही शी जिनपिंग के गले पड़ जाते हो, देश के स्वाभिमान और सम्मान को गिरवी रख देते हो. आप तो लाल आंखें दिखाने की बात करते थे. आपको कदम फूंक-फूंक कर रखना चाहिए. इतना हल्ला मत मचाइए.''
चीन ने भारत की पीठ में चाकू मारा है- संजय सिंह
राज्यसभा सांसद ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आगे कहा, ''चीन के राजदूत ने एक कार्यक्रम में खुलेआम कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद से पीड़ित देश है. पाकिस्तान जो आतंकवादियों का संरक्षक है, चीन कहता है कि वो दरअसल आतंकवाद से पीड़ित देश है. संयुक्त राष्ट्र संघ में भी चीन ने हमारा साथ नहीं दिया.'
लड़ाई के वक्त हमने चीन का चरित्र देखा है- संजय सिंह
उन्होंने आगे कहा, ''लड़ाई के वक्त चीन हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा. आप चाहते हैं कि अचानक पूरा देश चीन का गुणगान करने लगे. हमने चीन से घाव झेले हैं, धोखा पाया है. लड़ाई के वक्त हमने चीन का चरित्र देखा है. उसने भारत की पीठ में चाकू मारने का काम किया है, ऐसे में भारत को सावधान रहना चाहिए.''