Sanjay Singh Reached ACB Office: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह शुक्रवार (07 फरवरी) को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के दफ्तर में पहुंचे और बीजेपी के 'ऑपरेशन लोटस' के खिलाफ शिकायत की. उन्होंने ACB को एक मोबाइल नंबर भी सौंपा, जिससे कथित तौर पर AAP उम्मीदवार मुकेश अहलावत को फोन कर बीजेपी ज्वाइन करने और 15 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था लेकिन ACB ने अभी तक इस मामले की जांच शुरू नहीं की है.
इसके उलट, बीजेपी के कहने पर ACB की टीम शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंच गई. आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने इसका विरोध किया और कहा कि ACB बिना किसी नोटिस के आई. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर AAP खुद शिकायत लेकर ACB गई थी, तो फिर केजरीवाल के घर पर अचानक छापा क्यों मारा गया?
बीजेपी के खिलाफ संजय सिंह के आरोप
AAP सांसद संजय सिंह ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है और उसने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में सरकार गिराने के लिए विधायकों की खरीद-फरोख्त की. हमने ACB को शिकायत दी है और जांच की मांग की है. हमने उस नंबर की जानकारी भी दी है, जिससे हमारे प्रत्याशी को रिश्वत का ऑफर दिया गया. अब ACB को जांच करके बताना चाहिए कि वह नंबर किसका है?”
संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि अब तक AAP के 16 विधायकों और उम्मीदवारों को तोड़ने की कोशिश की जा चुकी है और इन सभी को 15-15 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है.
ACB बिना नोटिस के केजरीवाल के घर पहुंची
'आप' के लीगल सेल के प्रमुख संजीव नासियार ने बताया कि ACB के अधिकारी बिना नोटिस के अरविंद केजरीवाल के घर आए. उन्होंने कहा, “उनके पास कोई पेपर नहीं था, यहां तक कि कोई स्टैम्प भी नहीं था. बाद में स्टैम्प बाहर से मंगवाया गया. नोटिस बीजेपी के हेड ऑफिस में तैयार किया गया था. ACB का पूरा ड्रामा बीजेपी के कहने पर किया गया क्योंकि दिल्ली में चुनाव नजदीक हैं और बीजेपी को हार का डर सता रहा है.''
क्या है 'ऑपरेशन लोटस' ?
'ऑपरेशन लोटस' बीजेपी की वह रणनीति मानी जाती है, जिसके तहत वह विपक्षी दलों के विधायकों और नेताओं को तोड़कर सरकार गिराने की कोशिश करती है. इस रणनीति का इस्तेमाल कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में पहले किया जा चुका है. AAP का आरोप है कि अब बीजेपी दिल्ली में भी यही रणनीति अपना रही है.
AAP ने की निष्पक्ष जांच की मांग
आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि ACB इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और उस फोन नंबर की पड़ताल करे, जिससे AAP प्रत्याशी को रिश्वत की पेशकश की गई थी. संजय सिंह ने कहा, “अगर ACB और बीजेपी सच में ईमानदार हैं, तो पहले इस नंबर की जांच करें और यह बताएं कि यह किसका है? AAP का कहना है कि अगर इस मामले की सही तरीके से जांच हुई, तो बीजेपी के ऑपरेशन लोटस का सच सबके सामने आ जाएगा.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में वोटों की गिनती वाले दिन 8 फरवरी को शराब मिलेगी या नहीं? जान लीजिए